ETV Bharat / state

ओरछा में शुरू हुई हेलीकॉप्टर राइड, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम - helicopter ride started orchha

बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर राइड की शुरुआत की है. इस राइड के दौरान लोग ओरछा के विभिन्न-विभिन्न स्थलों को ऊंचाई से भेज सकेंगे.

Bundelkhand Joy Ride
बुंदेलखंड जॉय राइड
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 9:00 PM IST

निवाड़ी। ओरछा में आज बुंदेलखंड फ्लाइंग क्लब झांसी के तत्वाधान में हेलीकॉप्टर के द्वारा जॉय राइड का आयोजन शुरू किया गया. जिसका उद्घाटन जिला कलेक्टर आशीष भार्गव ने किया. उद्घाटन के बाद लोगों की लंबी-लंबी कतारें जॉय राइड लेने के लिए लग गई और लोगों ने अपने-अपने टिकट कटवाकर ओरछा के स्मारकों का भ्रमण हेलीकॉप्टर के द्वारा किया.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर राइड

'सस्ती' हेलीकॉप्टर राइड

आयोजन कर्ता राहुल तिवारी ने बताया कि बुंदेलखंड की जनता बसों, ट्रकों, रेलगाड़ियों में सफर यूं तो खूब कर चुकी है अब उनका सपना है कि बुंदेलखंड की जनता को हवाई राइट सस्ती रेटों में कैसे कराई जाए. यही एक उनका यह पहला प्रयास है जिसके तहत आज जॉय राइड की शुरुआत की गई और यह जॉय राइड अब बुंदेलखंड के कई शहरों में की जाएगी.

नवविवाहित जोड़े ने शूट करवाई प्री-वेडिंग

ओरछा के स्मारक अपने आप में एक पुरातात्विक महत्व रखते हैं. इनकी सुंदरता पर्यटकों को कई वर्षों से आकर्षित कर रही है. सुंदरता को देखते हुए पर्यटक कहते हैं या सोचने पर विवश हो जाते हैं कि यह हवाई मार्ग से स्मारक कितने सुंदर दिखते होंगे. उसी की परिकल्पना को सार्थक करने के लिए बुंदेलखंड जॉय राइड का आयोजन आयोजकों के द्वारा कराया गया. कई पर्यटक इसमें आए और एक नवविवाहित होने वाले जोड़े ने भी जॉय राइड में अपनी प्री-वेडिंग शूट करवाई.

निवाड़ी। ओरछा में आज बुंदेलखंड फ्लाइंग क्लब झांसी के तत्वाधान में हेलीकॉप्टर के द्वारा जॉय राइड का आयोजन शुरू किया गया. जिसका उद्घाटन जिला कलेक्टर आशीष भार्गव ने किया. उद्घाटन के बाद लोगों की लंबी-लंबी कतारें जॉय राइड लेने के लिए लग गई और लोगों ने अपने-अपने टिकट कटवाकर ओरछा के स्मारकों का भ्रमण हेलीकॉप्टर के द्वारा किया.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर राइड

'सस्ती' हेलीकॉप्टर राइड

आयोजन कर्ता राहुल तिवारी ने बताया कि बुंदेलखंड की जनता बसों, ट्रकों, रेलगाड़ियों में सफर यूं तो खूब कर चुकी है अब उनका सपना है कि बुंदेलखंड की जनता को हवाई राइट सस्ती रेटों में कैसे कराई जाए. यही एक उनका यह पहला प्रयास है जिसके तहत आज जॉय राइड की शुरुआत की गई और यह जॉय राइड अब बुंदेलखंड के कई शहरों में की जाएगी.

नवविवाहित जोड़े ने शूट करवाई प्री-वेडिंग

ओरछा के स्मारक अपने आप में एक पुरातात्विक महत्व रखते हैं. इनकी सुंदरता पर्यटकों को कई वर्षों से आकर्षित कर रही है. सुंदरता को देखते हुए पर्यटक कहते हैं या सोचने पर विवश हो जाते हैं कि यह हवाई मार्ग से स्मारक कितने सुंदर दिखते होंगे. उसी की परिकल्पना को सार्थक करने के लिए बुंदेलखंड जॉय राइड का आयोजन आयोजकों के द्वारा कराया गया. कई पर्यटक इसमें आए और एक नवविवाहित होने वाले जोड़े ने भी जॉय राइड में अपनी प्री-वेडिंग शूट करवाई.

Last Updated : Jan 21, 2021, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.