निवाड़ी। पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव (Prithvipur assembly by-election) की मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है. निवाड़ी के शासकीय महाविद्यालय में पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की जानी है, जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.
सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी मतगणना
मतगणना के लिए दो कक्ष तैयार किए गए हैं, जिसमें सात-सात टेबल डाली जाएंगी. प्रत्येक टेबल पर मतगणना अधिकारी, मतगणना सहायक एवं ऑब्जर्वर रहेंगे. सुबह 7 बजे अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा. सुबह 8 बजे सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी.
250 कर्मचारियों की ला जा रही सेवा
मतगणना स्थल पर प्रवेश पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मतगणना स्थल पर मोबाइल का उपयोग भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. गणना, टेबुलेशन, सीलिंग ईवीएम परिवहन व अन्य कार्यों में लगभग 250 कर्मचारियों की सेवाएं ली जा रही है.
कौन बनेगा पृथ्वीपुर का राजा! 2008 में बनी थी सीट, अब तक तीन बार हुआ चुनाव
पत्रकारों के प्रवेश भ्रमण की अलग व्यवस्थाएं की गई हैं. मतगणना स्थल पर गणना कर्मचारियों, मतगणना अभिकर्ता और अभ्यर्थियों को प्रातः 6 बजे से प्रवेश दिया जाएगा. मतगणना के दौरान निर्वाचन ऑब्जर्वर अमित सैनी, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे.