नीमच। मनासा SDM कार्यालय परिसर में एक महिला ने घंटों तक हंगामा किया. सरकारी अफसरों को खरी-खोटी सुनाने के बाद वह चिल्लाते हुए यहां-वहां घूमती रही. इसी बीच उसने एक शख्स की चप्पल से पिटाई कर दी. उसे मारने के लिए पत्थर भी उठा लिया. पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो वह उससे भी उलझ गई. आखिरकार पुलिस उसको थाने ले गई, जहां उसे समझाइश देकर घर भेजा गया.
फर्जी कागज बनाकर बेच दी जमीन : जानकारी के मुताबिक, हंगामा करने वाली इस महिला का नाम मांजी बाई काछी है, वह मनासा में रहती है. उसकी शिकायत है कि उसके नाम पर दर्ज जमीन उसकी ही बेटी ने धोखाधड़ी कर बेच दी है. लेन-देन होने के बाद जमीन नामांतरण की प्रक्रिया के दौरान उसे इस बात का पता चला. मांजी बाई ने इसके खिलाफ स्थानीय SDM कार्यालय में आपत्ति लगाई है. उसका कहना है कि जो जमीन बेची गई, वह उसके नाम पर है. बेटी को जमीन बेचने का हक नहीं है. ऐसे में उसे जमीन का कब्जा वापस दिलाया जाए. यही मांग लेकर वह सरकारी अफसरों के पास आई थी.
Jabalpur NSUI Protest: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में NSUI का हंगामा, बम कांड पर जताई नाराजगी
पत्थर उठाया और दलाल के पीछे दौड़ी : मांंजी बाई ने कहा कि दलालों द्वारा फर्जी तरीके से जमीन के दस्तावेज बनाकर उसकी जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई है. इसी मामले में आपत्ति लगाने के लिए वह कागजात लेकर तहसील कार्यालय में आवेदन देने आई थी. उसने कहा, 'सारसी गांव के पास मेरी तीन एकड़ जमीन है. मेरी बेटी को बहला-फुसला कर दलालों ने फर्जी दस्तावेज बनाए और सौदा कर लिया.' SDM कार्यालय में ही मांजी बाई को वह दलाल दिखा, जिसने जमीन का सौदा कराया था. उसने दलाल को गालियां देते हुए उसकी चप्पल से पिटाई कर दी. दलाल बचकर भागा तो मांजी बाई ने पत्थर उठा लिया और उसे मारने की कोशिश करने लगी. दलाल आगे-आगे तो मांजी बाई उसके पीछे-पीछे दौड़ती रही.