नीमच। मनासा में चंबलेश्वर से जुड़ी गंगा बावड़ी पेयजल योजना का ट्रांसफार्मर जल जाने से करीब एक सप्ताह पहले पानी जाने से 31 गांव के लोगों के सामने पेयजल का संकट सामने आ गया है. जिसके चलते लोग अपने -अपने साधन से जलआपूर्ति कर रहे हैं.
बता दें कि योजना से जुड़े करीब 31 गांव के 8 हजार कनेक्शनधारियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन की समस्या की वजह से जल निगम को एक सप्ताह से परेशानी का सामना पड़ा.
जल निगम से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रांसफार्मर निम्बाहेड़ा से सुधरवाकर मंगवा लिया है. ट्रांसफार्मर को लाइन से जोड़कर गुरुवार से पेयजल वितरण व्यवस्था चालू कर दी जाएगी.
इस योजना से मनासा तहसील के तीस और नीमच के एक गांव भादवामाता के लोगों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है. पेयजल प्रभावित होने के कारण सभी गांवों के नागरिकों को अपने अपने साधनों से पानी की व्यवस्था कर रहे थे. वहीं गांव भाटखेड़ी में निजी टैंकरों के माध्यम से घर-घर पीने का पानी भरा जा रहा है .