नीमच। सम्भागायुक्त उज्जैन आनन्द कुमार शर्मा और आईजी राकेश कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को नीमच के मेहनोत नगर, नयाबाजार, घंटाघर क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया. क्षेत्रों में कंटेनमेंट क्षेत्रों में प्रशासन की व्यवस्थाओ का जायजा लिया. सम्भागायुक्त शर्मा व आईजी गुप्ता ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में लगे कंट्रोल रूम, सीसीटीवी के निगरानी कक्षों का निरीक्षण किया.
उन्होने कंटेनमेंट क्षेत्रों में आमजनों के लिए खाद्य सामग्री व दूध व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता व वितरण व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही कमिश्नर शर्मा ने निर्देशित किया कि, कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासी यदि मेडिकल कारणों से बाहर जाएं तो उनकी पूरी जानकारी रखने के लिए कहा.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे.