ETV Bharat / state

नीमच में कोरोना कहर जारी, 24 घंटे में तीन मरीजों ने तोड़ा दम - 2 corona patients die neemuch

नीमच में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. तीनों लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. वहीं जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने लोगों से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइज रहने की अपील की है.

corona
कोरोना
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 3:02 AM IST

नीमच। कुकड़ेश्वर के एक परिवार के तीन सदस्य़ों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण से मरने वालो में दो भाई और उनकी मां शामिल है.

बताया जा रहा है महिला 55 साल की थी, जिनका इलाज जारी था. इलाज के दौरान ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं उनके दोनों बेटों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिनका इलाज जारी था. मां का निधन सुनने के बाद उनकी हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक भाई का इलाज रतलाम तो दूसरे का उदयपुर में इलाज चल रहा था. बता दें, दोनों ही भाई शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे.

कलेक्टर ने की मास्क पहने की अपील

कलेक्‍टर जितेंद्र सिंह राजे ने जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और मास्क का उपयोग अनिवार्यत से करें. कलेक्टर राजे ने नागरिकों से यह भी अपील की है कि जब भी घर से निकले तो मास्क लगाकर निकले, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और दूसरों को भी मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, हाथ धोने और सैनिटाइज करने के लिए प्रेरित करें.

कलेक्‍टर राजे ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो बिना किसी देरी के तुरंत ही नजदीक के फीवर क्लीनिक या शासकीय स्वास्थ्य संस्था में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और अपना सेंपल देकर कोरोना वायरस की जांच कराएं. उन्होंने कहा कि सैंपल देने वाले व्यक्ति अपने परिवार और समुदाय के लोगों से दूरी बनाए रखे.

ये भी पढ़ें- इंदौर में मिले 419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 505 मरीजों की मौत

कलेक्टर राजे ने कहा कि दस साल तक के बच्चों, वृद्वजनों और गंभीर बीमारियां जैसे हृदय रोग, कैंसर, डायबिटिज, टीबी, किडनी रोग, लीवर रोग से पीड़ित व्यक्तियों में बीमारी का खतरा अधिक होता है. किसी भी प्रकार की अफवाह में न आएं और न ही अफवाह फैलाएं, घबराएं नहीं सावधानी ही सुरक्षा है.

नीमच। कुकड़ेश्वर के एक परिवार के तीन सदस्य़ों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण से मरने वालो में दो भाई और उनकी मां शामिल है.

बताया जा रहा है महिला 55 साल की थी, जिनका इलाज जारी था. इलाज के दौरान ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं उनके दोनों बेटों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिनका इलाज जारी था. मां का निधन सुनने के बाद उनकी हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक भाई का इलाज रतलाम तो दूसरे का उदयपुर में इलाज चल रहा था. बता दें, दोनों ही भाई शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे.

कलेक्टर ने की मास्क पहने की अपील

कलेक्‍टर जितेंद्र सिंह राजे ने जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और मास्क का उपयोग अनिवार्यत से करें. कलेक्टर राजे ने नागरिकों से यह भी अपील की है कि जब भी घर से निकले तो मास्क लगाकर निकले, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और दूसरों को भी मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, हाथ धोने और सैनिटाइज करने के लिए प्रेरित करें.

कलेक्‍टर राजे ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो बिना किसी देरी के तुरंत ही नजदीक के फीवर क्लीनिक या शासकीय स्वास्थ्य संस्था में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और अपना सेंपल देकर कोरोना वायरस की जांच कराएं. उन्होंने कहा कि सैंपल देने वाले व्यक्ति अपने परिवार और समुदाय के लोगों से दूरी बनाए रखे.

ये भी पढ़ें- इंदौर में मिले 419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 505 मरीजों की मौत

कलेक्टर राजे ने कहा कि दस साल तक के बच्चों, वृद्वजनों और गंभीर बीमारियां जैसे हृदय रोग, कैंसर, डायबिटिज, टीबी, किडनी रोग, लीवर रोग से पीड़ित व्यक्तियों में बीमारी का खतरा अधिक होता है. किसी भी प्रकार की अफवाह में न आएं और न ही अफवाह फैलाएं, घबराएं नहीं सावधानी ही सुरक्षा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.