ETV Bharat / state

यातायात पुलिस ने काली फिल्म लगी कारों पर लगाया जुर्माना - नीमच

यातायात विभाग ने काली फिल्म लगी कारों पर जुर्माना लगाया है, साथ ही उसे हटाने की भी कार्रवाई की.

Fines imposed on black film cars
काली फिल्म लगी कारों पर लगाया जुर्माना
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 11:05 AM IST

नीमच। कार के शीशों पर काली फिल्म लगाकर घूम रहे कार चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान कटा है, साथ ही शीशे पर लगी काली फिल्म हो हटाने की भी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 कारों से ब्लैक फिल्म उतारी और उनसे 12 हजार का चालान वसूला.

नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सूबेदार एमएल भर्रावत को यातायात की कमान सौंपी हैं, इसके बाद यातायात विभाग ने शहर की सड़कों पर दौड़ रही बगैर नम्बर व काले कांच की गाड़ियों पर कार्रवाई की है, जिसमें 10 गाड़ियों पर लगी काली फिल्म उतारी गई, इसके साथ 20 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई, जिनसे 12 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया, यातायात सुबेदार भर्रावत ने बताया कि सभी टू व्हीलर वाहन चालक हेलमेट पहने और गाड़ी पर दो से ज्यादा नहीं बैठे, गाड़ी में प्रेशर हॉर्न नहीं लगवाए, साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई करने की बात कही.

नीमच। कार के शीशों पर काली फिल्म लगाकर घूम रहे कार चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान कटा है, साथ ही शीशे पर लगी काली फिल्म हो हटाने की भी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 कारों से ब्लैक फिल्म उतारी और उनसे 12 हजार का चालान वसूला.

नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सूबेदार एमएल भर्रावत को यातायात की कमान सौंपी हैं, इसके बाद यातायात विभाग ने शहर की सड़कों पर दौड़ रही बगैर नम्बर व काले कांच की गाड़ियों पर कार्रवाई की है, जिसमें 10 गाड़ियों पर लगी काली फिल्म उतारी गई, इसके साथ 20 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई, जिनसे 12 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया, यातायात सुबेदार भर्रावत ने बताया कि सभी टू व्हीलर वाहन चालक हेलमेट पहने और गाड़ी पर दो से ज्यादा नहीं बैठे, गाड़ी में प्रेशर हॉर्न नहीं लगवाए, साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.