ETV Bharat / state

लापरवाह ड्राइविंग ने छीन ली 401 जिंदगियां, छिंदवाड़ा में साल भर में हुई 1100 भीषण दुर्घटनाएं - CHHINDWARA ROAD ACCIDENT 2024

छिंदवाड़ा यातायात पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक मृतकों में 294 लोग ऐसे थे जिन्होंने बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था. वहीं 54 कार सवारों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी.

Road accident in chhindwara
छिंदवाड़ा में सड़क हादसे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 14 hours ago

छिंदवाड़ा: यातायात पुलिस द्वारा लगातार मुहिम चलाने के बाद भी लोग ट्रफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते छिंदवाड़ा में साल 2024 में अलग-अलग सड़क हादसों में किसी ने अपने परिवार का मुखिया खोया तो किसी ने अपना इकलौता बेटा, तो किसी मासूम के सिर से पिता या मां का साया उठ गया.

1100 सड़क हादसे, 401 लोगों ने गंवाई जिंदगियां

छिंदवाड़ा में सड़क दुर्घटनाओं में अपने करीबियों को खोने वाले परिवार आज भी सदमें से नहीं उबर पाए हैं. बेलगाम रफ्तार ने साल की शुरुआत से अब तक 11 सौ भीषण सड़क हादसों में 401 जिंदगियां छीन ली. इनमें से 294 लोग ऐसे थे जिन्होंने बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था. वहीं 54 कार सवारों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी.

यातायात पुलिस टीम की अधिकांश जांच में यह तथ्य सामने आया है कि सड़क हादसों में सिर की चोट की वजह से बाइक सवारों को जान गंवाना पड़ा. दुर्घटना की दूसरी बड़ी वजह नशे में वाहन चलाना रहा.

जुर्माना मंजूर लेकिन नियम का पालन नहीं करेंगे

यातायात डीएसपी रामेश्वर चौबे का कहना है "जनवरी से अब तक 37 हजार 958 लोगों के चालान काटे गए हैं, जिनसे 1 करोड़ 43 लाख 68 हजार 800 रुपये समन शुल्क वसूला गया है. जिले में ऐसे लापरवाह वाहन चालक भी हैं जो चालान होने के बावजूद हेलमेट नहीं लगाते. लोगों में अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूकता की कमी है. जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है."

नए साल में ब्लैक स्पॉट में सुधार की दरकार

यातायात विभाग द्वारा सर्वाधिक सड़क हादसे वाले ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर संबंधित एजेंसी एनएचएआई को सुधार के लिए पत्राचार किया गया है. चिह्नित ब्लैक स्पॉट में सड़क सुधार, स्पीड ब्रेकर, संकेतक, पर्याप्त रोशनी और अनाउंस स्पीकर आदि लगाकर कुछ हद तक सड़क हादसों को रोका जा सकता है. छिंदवाड़ा जिले में सिवनी रोड स्थित रामगढ़ी, सिवनी रोड स्थित प्रिंस ढाबा, सिवनी रोड के घाटपरासिया, नागपुर के सिमरिया मंदिर के समीप, नागपुर रोड स्थित सिल्लेवानी पाट, नागपुर रोड के मोहखेड़ तिराहा दमुआ के झिरीघाट ब्लैक स्पॉट हैं.

छिंदवाड़ा: यातायात पुलिस द्वारा लगातार मुहिम चलाने के बाद भी लोग ट्रफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते छिंदवाड़ा में साल 2024 में अलग-अलग सड़क हादसों में किसी ने अपने परिवार का मुखिया खोया तो किसी ने अपना इकलौता बेटा, तो किसी मासूम के सिर से पिता या मां का साया उठ गया.

1100 सड़क हादसे, 401 लोगों ने गंवाई जिंदगियां

छिंदवाड़ा में सड़क दुर्घटनाओं में अपने करीबियों को खोने वाले परिवार आज भी सदमें से नहीं उबर पाए हैं. बेलगाम रफ्तार ने साल की शुरुआत से अब तक 11 सौ भीषण सड़क हादसों में 401 जिंदगियां छीन ली. इनमें से 294 लोग ऐसे थे जिन्होंने बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था. वहीं 54 कार सवारों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी.

यातायात पुलिस टीम की अधिकांश जांच में यह तथ्य सामने आया है कि सड़क हादसों में सिर की चोट की वजह से बाइक सवारों को जान गंवाना पड़ा. दुर्घटना की दूसरी बड़ी वजह नशे में वाहन चलाना रहा.

जुर्माना मंजूर लेकिन नियम का पालन नहीं करेंगे

यातायात डीएसपी रामेश्वर चौबे का कहना है "जनवरी से अब तक 37 हजार 958 लोगों के चालान काटे गए हैं, जिनसे 1 करोड़ 43 लाख 68 हजार 800 रुपये समन शुल्क वसूला गया है. जिले में ऐसे लापरवाह वाहन चालक भी हैं जो चालान होने के बावजूद हेलमेट नहीं लगाते. लोगों में अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूकता की कमी है. जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है."

नए साल में ब्लैक स्पॉट में सुधार की दरकार

यातायात विभाग द्वारा सर्वाधिक सड़क हादसे वाले ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर संबंधित एजेंसी एनएचएआई को सुधार के लिए पत्राचार किया गया है. चिह्नित ब्लैक स्पॉट में सड़क सुधार, स्पीड ब्रेकर, संकेतक, पर्याप्त रोशनी और अनाउंस स्पीकर आदि लगाकर कुछ हद तक सड़क हादसों को रोका जा सकता है. छिंदवाड़ा जिले में सिवनी रोड स्थित रामगढ़ी, सिवनी रोड स्थित प्रिंस ढाबा, सिवनी रोड के घाटपरासिया, नागपुर के सिमरिया मंदिर के समीप, नागपुर रोड स्थित सिल्लेवानी पाट, नागपुर रोड के मोहखेड़ तिराहा दमुआ के झिरीघाट ब्लैक स्पॉट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.