नीमच। गायत्री मंदिर रोड स्थित उत्कृष्ट विद्यालय की दुकानों के व्यापारियों ने मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया गया है कि गायत्री मंदिर मार्ग के व्यापारी क्षेत्र में विगत 20 वर्षों से व्यापार कर रहे हैं. लीज रेंट किराया सहित रखरखाव शुल्क का भुगतान कर रहे हैं, फिर भी दुकानों का मेंटेनेंस नहीं कराया जा रहा है. इससे लगातार छत गिरने से जनहानि की संभावना बनी हुई हैं. साथ ही दुकानो के आसपास एक भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है.
ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने विद्यालय प्रबंधक पर आरोप लगाया है कि आसपास एक भी शौचालय नहीं हैं, जिसकी आवश्यकता है. इसके साथ ही गुमटी नगर पालिका में हॉकर जोन बनाने की जरूरत हैं. व्यापारियों ने ज्ञापन में ये भी बताया कि दुकानों की मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाए, ताकि कोई जन और धनहानि न हो सकें.