नीमच। जिले में दो दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके चलते जिले के मनासा में पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैद नजर आ रही है. इस दो दिनों के टोटल लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत भी दी है.
इसके बावजूद कुछ लोगों के लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने पर पुलिस गली-गली में जाकर लोगों को समझाइश दे रही है. साथ ही पुलिस बेवजह घर से निकलने वाले लोगों को भी डरा धमकाकर भगा रही है. मनासा पुलिस गश्त करने के लिए पुलिस की गाड़ी से नहीं, बल्कि दोपहिया वाहन से, बिना हॉर्न के गलियों में जाकर भीड़ को हटाने का काम कर रही है.
मनासा थाना प्रभारी कन्हैया लाल डांगी ने बताया कि आज जिले में टोटल लॉकडाउन है और लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से कराया जा रहा है. साथ ही बेवजह घूमने वालों की गाड़ियां जब्त कर थाने में खड़ी करा दी है.