नीमच। जिले में गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए, एक दुर्घटना में बाइक फिसलने से दो लोग घायल हो गए. वहीं दूसरी घटना अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई, जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है.
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरखेड़ा पंथ से निलेश पिता राजू जाति सुथार उम्र 20 वर्ष और शिखा पिता वासुदेव उम्र 18 वर्ष जाति राजपूत दोनों बाइक से नीमच की ओर जा रहे थे. तभी भाटखेड़ा फंटे पर बाइक फिसलने से दोनों घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों घायल फिल्म मेकिंग के कार्य से नीमच जा रहे थे.
वहीं दूसरी घटना में अजय पिता बसंती लाल मालवी उम्र 28 वर्ष ग्राम जेतपुरा अपने निवास से खेत की ओर जा रहा था, तभी पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अजय को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में अजय के सिर में गंभीर चोटें आई. जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.