नीमच। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. आवश्यक सेवाओं से जुड़े काम को छोड़कर लगभग सभी काम बंद हैं. लोग अपने घरों में बंद हैं. वहीं कई लोग लॉकडाउन का सदुपयोग कर समाज के लिए नजीर पेश कर रहे हैं तो कई घर में बैठकर समय निकाल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नीमच जिले के मनासा तहसील के भाटखेड़ी गांव में सामने आया है.
जिले में गर्मी के चलते पानी की समस्या बढ़ गई है, जिसे देखते हुए महेश, पीयूष व अर्जुन कुशवाह ने मिलकर घर के आंगन में कुआं खोदने की ठान ली. इसके बाद तीनों भाई कुआं खुदाई में लग गए. इन लोगों ने करीब दो दिन में बीस फीट कुएं की खुदाई कर दी और आगे भी खुदाई जारी रखी, इन तीनों को करीब 40 फीट तक भरपूर पानी आने की उम्मीद है.