नीमच। नीमच में कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. यह थर्मल स्कैनिंग 14 मई से 17 मई तक चलेगी.
नीमच में मनासा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्कैनिंग का कार्य किया जा रहा है. जहां ग्राम देथल और सेमलिआंत्री में करीब 75 परिवारों के 435 सदस्यों की थर्मल स्कैनिंग की गई. इस कार्य में सचिव जयप्रकाश नंदवाना, रोजगार सहायक दयाराम चोरडिया, एएनएम प्रमिला सोनी, आशा कार्यकर्ता शारदा मूंदड़ा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण मूंदड़ा, उर्मिला गन्धर्व और अध्यापक मदनलाल मालवीय का सहयोग रहा.