नीमच। कलेक्टर व मनासा एसडीएम के निर्देशानुसार कुकड़ेश्वर नायाब तहसीलदार के सानिध्य में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 22 हजार के लगभग का एक्सपायरी डेट़ की खाद्य सामग्री बड़ी मात्रा में जब्त कर उसे नष्ट करवाया हैं.
कुकड़ेश्वर नगर में न्यू सत्यवादी फर्म के नाम से प्रसिद्ध थोक किराना की दुकान मालिक के घर , गोदाम और उसकी शहर में मौजूद अन्य दुकानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 1 लाख 22 हजार रुपये की खाद्य सामग्री जैसे चाय पत्ती, रिफाइंड तेल, देशी घी, डालडा घी जैसे समस्त खराब खाद्य समान को कुकड़ेश्वर के ट्रेंचिग गांउण्ड पर बुल्डोजर से गड्ढा खोद कर नष्ट करने की कार्रवाई की गई हैं.
इस मौके पर प्रशासनिक अमले के द्वारा 4 घंटे तक कार्रवाई चली. कार्रवाई में मुख्य रूप से मौजूद खाद्य अधिकारी, नगर परिषद के सीएमओ, राजस्व, पटवारी सहित राजस्व अमला की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई.