नीमच। मालवा क्षेत्र की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध नीमच कृषि उपज मंडी में भी गुरुवार से कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. प्रदेश भर की 90 कृषि उपज मंडियों में 3 सितंबर से चार दिनों की हड़ताल का आह्वान कर्मचारी संगठन की तरफ से किया गया है. मंडी कर्मचारियों के अलावा व्यापारियों का भी इस हड़ताल को समर्थन मिला हुआ है. अलग-अलग मांगों को लेकर नीमच सहित पूरे प्रदेश में मंडियां बन्द रहेंगी.
मंडी कर्मचारियों की मांग है कि, मंडी शुल्क 50 प्रतिशत किया जाए और पुरानी मंडी सिस्टम ही रखा जाए. जिससे किसानों को भी मंडी के प्रति विश्वास बढ़ेगा. मंडी से सभी हम्माल, किसान व व्यापारी का रोजगार भी जुड़ा है.