नीमच। कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच बुधवार को तीन घंटे के लिए आम लोगों को किराना, दवा और सब्जियों की खरीद के लिए छूट मिल रही है.
इस दौरान बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अचानक सब्जी और किराना खरीदने वालों की भीड़ उमड़ने के चलते पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ती है. लिहाजा निर्धारित समय सीमा खत्म होने के बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. वहीं शहर से जोड़ने वाले दूसरे जिलों की सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया है.
एक साथ बाजारों में सैकड़ों लोग उमड़े तो अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया गया. बाद में पुलिस ने सब्जी बेचने वालों को साढ़े 10 बजे ही बिक्री रोकने का आदेश दिया. जिसका असर ये हुआ कि 10.45 बजे तक अधिकांश दुकानों पर बिक्री बंद कर दी गई. इसके बाद दिनभर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही कैद रहे.
गौरतलब है कि महामारी से बचने के लिए पुलिस लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है. वहीं बाहर से आने जाने वाले लोगों को वापस उनके घर भेज रही है.