नीमच। जिले के मूलचंद मार्ग पर एक विक्षिप्त अघोरी बाबा की पिटाई की गई, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा को बेरहमी से कुछ लोग डंडों से पिट रहे हैं, इस दौरान इन लोगों ने इस बुजुर्ग के बाल भी काट दिए.
बाबा की बेरहमी से पिटाई, बाल भी काटे
इस घटना में सबसे दुखद बात यह है कि भीड़ तमाशा देखती रही और कोई भी बाबा को बचाने सामने नहीं आया, बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग बाबा विक्षिप्त भी हैं, इनका नाम कमल दास यादव है, जो कई वर्षों से अपना सब कुछ त्याग कर श्मशान घाट पर रहते हैं, घटना कल शाम 7:00 सेे 8 बजे की बताई जा रही है.
रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
यह वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, यदि मान भी लिया जाए कि बुजुर्ग से कोई गलती हुई थी, तो उसके लिए कानून व्यवस्था है, वीडियो में एक युवक गाली देते हुए कह रहा है कि इस बुजुर्ग ने भगवान की मूर्ति तोड़ दी है, यदि बुजुर्ग ने ऐसा कोई कृत्य किया भी है, तो उसके लिए कानून व्यवस्था और पुलिस मौजूद है, लेकिन इस तरह से किसी को सरेआम तालिबानी तरीके से पीटना, कहां तक जायज है, जबकि बताया जाता है कि यह बुजुर्ग विक्षिप्त भी है.
मामले की होगी जांच, दोषियों को मिलेगी सजा
इस मामले में नीमच सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल का कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को संज्ञान में ले लिया गया है, जिसमें एक बीमार विक्षिप्त व्यक्ति को कुछ लोग पीट रहे हैं, किसी को भी अधिकार नहीं है कि वह इस तरह मारपीट करें और विक्षिप्त व्यक्तियों के मामले में अलग से कानून भी हैं, वीडियो के आधार पर पुलिस ने संज्ञान ले लिया है, परे मामले में सीएसपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
पति ने रचाई दूसरी शादी तो थाने पहुंच पत्नी ने कर दी 'प्रीतम' की पिटाई, अब जाएगी कोर्ट
बाबा की पिटाई के दौरान लोग देखते रहे तमाशा
वीडियो में एक बुजुर्ग आदमी को दो लड़के बुरी तरह पीट रहे हैं, उसे घसीट रहे हैं, बुजुर्ग अघोरी को लाठियों से पीटा जा रहा है, आसपास के लोग खड़े तमाशा देख रहे हैं, कोई उसे बचाने नहीं आ आता है एक युवक उसे बड़ी बेरहमी से बाइक पर जबरन बैठाने की कोशिश कर रहा है, बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह घायल होकर बाइक पर ही लटक गया है, वीडियो शुरू होते ही दिख रहा है कि एक व्यक्ति कैंची से उस बुजुर्ग के बाल काट रहा है.