नीमच। कोरोना वायरस के चलते नीमच जिले के मनासा में एनसीसी, नगर सुरक्षा समिति और पुलिस बल के साथ अब आर्मी के रिटायर्ड जवानों ने भी पुलिस के साथ मोर्चा संभाला हुआ है. लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक कर घर-घर तक जरूरी सामान पहुंचाने में जुटे इन युवाओं और सैनिकों के सेवा के जज्बे को सभी सराह रहे हैं.
नीमच जिले के मनासा नगर में सेना के रिटायर्ड जवानों और 50 के करीब एनसीसी कैडेट्स पुलिस चेकिंग पॉइंट्स पर तैनात हैं. पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर चेकिंग पॉइंट पर तैनात ये सभी समाजसेवा को ही अपना लक्ष्य मानते हैं और इसीलिए संकट की इस घड़ी में पुलिस और आमजन की मदद कर रहे हैं.