नीमच(Neemuch)। बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लगभग ढाई साल बाद मालवा के दौरे पर आ रहे हैं. कल नीमच से उनके दौरे की शुरुआत होगी.सिंधिया शाम पांच बजे भाजपा ,संघ से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर जाकर कोरोना से जान गंवाने वाले मृत स्वजनों को श्रद्धांजलि देंगे.
कोरोना में मृत स्वजनों को श्रद्धांजलि देंगे
ज्योतिरादित्य सिंधिया चार जुलाई को दोपहर में आ रहे हैं. शाम पांच बजे भाजपा ,संघ से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर जाकर कोरोना में मृत स्वजनों को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही बीजपी कार्यालय पर कार्यक्रताओं से मिलेंगे. विधायक दिलीप परिहार के यहां 4 जुलाई को चाय पार्टी रहेगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया का आधिकारिक दौरे का कार्यक्रम शुक्रवार शाम को जारी हो गया है. चार जुलाई को दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर हवाई जहाज से उदयपुर पहुंचेंगे. वहां से शाम पांच बजे नीमच आएंगे. जहां सबसे पहले जावद विधानसभा के कार्यकर्ता और समंदर पटेल के नेतृत्व में स्वागत करेंगे. नीमच में भी कोरोना मृतकों को शोक संवेदना के साथ ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. रात आठ बजकर 30 मिनट पर नीमच से निकलेंगे और नौ बजकर 30 मिनट पर मंदसौर पहुंचेंगे. यहां रात में सांसद सुधीर गुप्ता के निवास पर सिंधिया डिनर करेंगे. उनके साथ सभी मंत्री और जिले के विधायक और प्रमुख भाजपा नेता भी शामिल हो सकते हैं. रात्रि विश्राम मन्दसौर सर्किट हाउस पर रहेगा.
मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिल सकती है रेल, प्रह्लाद पटेल की घर वापसी के आसार
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और महेंद्रसिंह सिसौदिया उदयपुर से जुड़ेंगे साथ
सिंधिया के कट्टर समर्थकों में शुमार कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, महेंद्रसिंह सिसौदिया उदयपुर में एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करेंगे. इस दौरान अन्य नेता भी रहेंगे. नीमच में मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता सहित विधायक उनकी अगवानी करेंगे.मंदसौर जिले में प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग सहित विधायक और भाजपा जिलाध्यीक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उनके साथ रहेंगे. सिंधिया के काफिले में उनके समर्थक और अन्य मंत्री भी शामिल हो सकते हैं.
भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार दौरा
राजयसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार रतलाम,मंदसौर और नीमच के दौरे पर 4 जुलाई को पहुंच रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया का मालवा क्षेत्र के इन जिलों में खासा प्रभाव माना जाता है. यहां वे अपने समर्थको के अलावा भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. कोरोना में जान गंवाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओ के परिवारों से मिलने भी जाएंगे.