नीमच। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति के दिग्गजों का प्रदेश में लगातार दौरा जारी है. बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टी के बड़े नेता एमपी में आकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एमपी दौरे पर आए. जहां नीमच जिले में रक्षा मंत्री ने दूसरी जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना किया. इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने सीएम शिवराज को राजनीति का धोनी बताया. तो वहीं राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए बयान पर भी पलटवार किया है. बता दें जन आशीर्वाद की पहली यात्रा को चित्रकूट से जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
-
शिवराज जी राजनीति के धोनी हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इनकी शुरुआत चाहे जैसी भी हो, लेकिन अच्छी फिनिश देकर यह मैदान को जीतना जानते हैं।
- आदरणीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी pic.twitter.com/OpyZ3rMhRH
">शिवराज जी राजनीति के धोनी हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 4, 2023
इनकी शुरुआत चाहे जैसी भी हो, लेकिन अच्छी फिनिश देकर यह मैदान को जीतना जानते हैं।
- आदरणीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी pic.twitter.com/OpyZ3rMhRHशिवराज जी राजनीति के धोनी हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 4, 2023
इनकी शुरुआत चाहे जैसी भी हो, लेकिन अच्छी फिनिश देकर यह मैदान को जीतना जानते हैं।
- आदरणीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी pic.twitter.com/OpyZ3rMhRH
रक्षामंत्री ने सीएम की तारीफ की: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज की तारीफ की. रक्षा मंत्री ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हुए मैंने शिवराज सिंह को बहुत गौर से देखा है. इसलिए मैं अगर शिवराज सिंह को राजनीति का धोनी कहूं तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगा, क्योंकि मैं इन्हें करीब 30 सालों से जानता हूं. इनकी शुरुआत चाहे जैसी भी हो, लेकिन अच्छी फिनिश देकर यह मैदान को जीतना जानते हैं. यह शिवराज सिंह चौहान की अद्भुत कला है. सीएम शिवराज ने सेवक के रूप में जनता की सेवा की है.
कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह: वहीं रक्षा मंत्री ने कहा कि "कभी बीमारू राज्य के रूप में पहचान रखने वाले मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम मुख्यमंत्री शिवराज ने किया है. मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन को वीडी शर्मा ने जिस तरीके से मजबूत बनाया है, उनके नेतृत्व में भाजपा की बहुत बड़ी विजय होगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. रक्षामंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में डेढ़ साल के लिए बीच में आए कमलनाथ ने भाजपा सरकार की जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया और केन्द्र की योजनाओं को बाधित किया. कांग्रेस हर चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन गरीब गरीब रहता चला गया. लेकिन नीति आयोग की रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर चले गए."
-
कांग्रेसी समझ गए है कि अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते इसलिए उन्होंने कई पार्टियों को मिलकर एक कुनबा बना लिया है और उसका नाम रख दिया I.N.D.I.A
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज भारत चांद पर पहुँच गया है, मंगल ग्रह की यात्रा कर रहा है, हम सूर्य के नजदीक पहुँच रहे हैं। आज सारे विश्व में इसकी सराहना हो रही है।
हम… pic.twitter.com/rvjPJw6xy7
">कांग्रेसी समझ गए है कि अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते इसलिए उन्होंने कई पार्टियों को मिलकर एक कुनबा बना लिया है और उसका नाम रख दिया I.N.D.I.A
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 4, 2023
आज भारत चांद पर पहुँच गया है, मंगल ग्रह की यात्रा कर रहा है, हम सूर्य के नजदीक पहुँच रहे हैं। आज सारे विश्व में इसकी सराहना हो रही है।
हम… pic.twitter.com/rvjPJw6xy7कांग्रेसी समझ गए है कि अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते इसलिए उन्होंने कई पार्टियों को मिलकर एक कुनबा बना लिया है और उसका नाम रख दिया I.N.D.I.A
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 4, 2023
आज भारत चांद पर पहुँच गया है, मंगल ग्रह की यात्रा कर रहा है, हम सूर्य के नजदीक पहुँच रहे हैं। आज सारे विश्व में इसकी सराहना हो रही है।
हम… pic.twitter.com/rvjPJw6xy7
तमिलनाडु के मंत्री के बयान पर बोले रक्षामंत्री: वहीं तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर भी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये लोग सनातन को समाप्त करने की बात कर रहे हैं. हमारे यहां सर्प को भी दूध पिलाकर उसके त्रिजीवी होने की कामना करते हैं. सनातन में धर्म-जाति के नाम पर कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन कांग्रेस के एक घटक के नेता ने सनातन के खिलाफ जो टिप्पणी की है, क्या कांग्रेस को ऐसे घटक से अलग नहीं हो जाना चाहिए! सनातन का विरोध करने वालों को वोट के माध्यम से मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए. वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन पर रक्षामंत्री ने कहा कि कांग्रेसी समझ गए है कि अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते इसलिए उन्होंने कई पार्टियों को मिलकर एक कुनबा बना लिया है और उसका नाम रख दिया I.N.D.I.A, आज भारत चांद पर पहुंच गया है, मंगल ग्रह की यात्रा कर रहा है, हम सूर्य के नजदीक पहुंच रहे हैं. आज सारे विश्व में इसकी सराहना हो रही है. हम चांद और सूर्य तक पहुंच रहे हैं, लेकिन कांग्रेस का राहुल यान 20 सालों से आज तक लॉन्च ही नहीं हो पाया है.
-
ये लोग सनातन को समाप्त करने की बात कर रहे हैं।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारे यहां सर्प को भी दूध पिलाकर उसके त्रिजीवी होने की कामना करते हैं।
सनातन में धर्म - जाति के नाम पर कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन कांग्रेस के एक घटक के नेता ने सनातन के खिलाफ जो टिप्पणी की है क्या कांग्रेस को ऐसे घटक से अलग नहीं हो… pic.twitter.com/QCY1dKHbM9
">ये लोग सनातन को समाप्त करने की बात कर रहे हैं।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 4, 2023
हमारे यहां सर्प को भी दूध पिलाकर उसके त्रिजीवी होने की कामना करते हैं।
सनातन में धर्म - जाति के नाम पर कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन कांग्रेस के एक घटक के नेता ने सनातन के खिलाफ जो टिप्पणी की है क्या कांग्रेस को ऐसे घटक से अलग नहीं हो… pic.twitter.com/QCY1dKHbM9ये लोग सनातन को समाप्त करने की बात कर रहे हैं।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 4, 2023
हमारे यहां सर्प को भी दूध पिलाकर उसके त्रिजीवी होने की कामना करते हैं।
सनातन में धर्म - जाति के नाम पर कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन कांग्रेस के एक घटक के नेता ने सनातन के खिलाफ जो टिप्पणी की है क्या कांग्रेस को ऐसे घटक से अलग नहीं हो… pic.twitter.com/QCY1dKHbM9
बता दें एमपी में बीजेपी अलग-अलग हिस्सों से 5 आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. जो कई विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. यात्रा की शुरुआत रविवार को जेपी नड्डा ने सतना जिले के चित्रकूट से हरी झंडी दिखाकर किया था. वहीं सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नीमच जिले से दूसरी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.