नीमच। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद जिले में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसी के चलते बुधवार को नीमच में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी ने कनावटी स्थित मेघदूत ट्रेडिंग कंपनी पर छापेमार कार्रवाई की है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कंपनी के मालिक ने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 का उल्लंघन किया है. उन्होंने बताया कि मेघदूत ट्रेंडिंग कंपनी में तिल्ली और कलौंजी की नकली पैकिंग की जा रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए हुए राजू सोलंकी ने तिल और कलौंजी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
अधिकारी का कहना है कि आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. साथ ही मेघदूत ट्रेडिंग कंपनी के संचालक मनोज गर्ग को नकली पैकिंग नहीं करने की भी हिदायत दी.