नीमच। देश भर में बढ़ रही महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. नीमच जिले में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और सेंट्रल ट्रेड यूनियन के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक व्यावसायिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इसी के चलते विभिन्न संगठनों ने मिलकर हाथ में तख्तियां लेकर महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
शहर के भारत माता चौराहे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और सेंट्रल ट्रेड यूनियन के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक व्यावसायिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताने का प्रयास भी किया गया. साथ ही सरकार से अपील की गई कि वे जल्द से जल्द आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ पेट्रोल डीजल के दामों में भी कमी करें, वरना आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.
इस अवसर पर सीटू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में सीटू व अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.