नीमच। जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गई है. कॉलेज खोलने के विषय में विधायक दिलीप सिंह परिहार के द्वारा विधानसभा में उठाए जाने ले जाने के मामले में पार्टी मैं खींचतान शुरू हो गई है. इस मामले में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट सुक्ष्म लघु मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का पुतला दहन कर नारेबाजी की.
पहले से उठ रही है मेडिकल कॉलेज की मांग
दरअसल भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार के द्वारा विधानसभा में अभिभाषण के दौरान निशाना साधते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज को लेकर राजनीति चल रही है. कोई जावद की तरफ ले जाना चाहता है. इसमें भूमाफिया भी सक्रिय हो गए हैं, जबकि कॉलेज जिलास्तर पर ही बनना चाहिए. जिसके बाद भाजपा की पार्टी में विधायक और मंत्री का मनमुटाव सामने आ गया और उनका विधानसभा में किया गया प्रश्न का वीडियो भी वायरल हो गया.
कहानी फिल्मी है: ड्रग्स का 'सम्राट' मुंबई से गिरफ्तार
नहीं शुरु हुआ मेडिकल कॉलेज
जिसके बाद अब कांग्रेस के द्वारा भी मेडिकल कॉलेज को मुद्दा बना लिया और भाजपा के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का पुतला दहन कर कहा कि कांग्रेस सरकार दौरान शहर की जनता के आंदोलन के बाद नीमच जिले को मेडिकल कॉलेज मिला था और कॉलेज मिलने के बाद 30 करोड़ की पहली किस्त की राशि मिल जाने के बाद भी अब तक चयनित जमीन पर कालेज के निर्माण का कार्य शुरू नहींं हुुआ, जबकि नीमच में सांसद भाजपा का है, तीनों क्षेत्रों में विधायक भाजपा के मंत्री भाजपा का है फिर भी यह खुद राजनीति कर रहे हैं. जिसके चलते शहर को स्वस्थ सुविधा नहीं मिल पा रही है.
मेडिकल बनने से पहले राजनीति शुरु
कनावटी के पास मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय हुआ था. मीडिया में भी नीमच जिले के सभी विधायकों और सांसद ने इस बात पर सहमति व्यक्त की थी. अब ऐसा क्या हुआ कि अचानक मेडिकल कॉलेज चिह्नित जमीन से पृथक दूसरे स्थान पर बनाए जाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. एक बार सर्वसम्मति से मेडिकल कॉलेज के लिए स्थान का चयन हो गया है, तो अब वहीं बनाया जाना चाहिए.