नीमच। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम एवं महिलाओं में जागरूकता के उद्देश्य से सम्मान अभियान की शुरूआत की गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश भर में सम्मान अभियान चलाने का आव्हान किया था. इसी तारतम्य में नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश के निर्देश सम्मान अभियान चलाया जा रहा है. सम्मान अभियान का नेतृत्व एसडीओपी मनासा संजीव मूल्य और मनासा थाना प्रभारी कन्हैया लाल डांगी ने किया. अभियान के तहत शनिवार को मॉडल स्कूल और कन्याशाला छात्रवास में महिलाओं को पुलिस ने जागरूक किया.
- गुड-टच और बैड-टच के बारे में दी जानकारी
थाना प्रभारी डांगी ने बताया कि पुलिस महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करने का लगातार प्रयास कर रही है, इसी को लेकर बाजार, स्कूल छात्रवास और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर महिला जागरूकता अभियान चलाया गया. ताकि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की घटनाएं ना हो, जागरूकता सम्मान अभियान के तहत थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने मॉडल स्कूल में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों, यौन उत्पीड़न, गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी दी.