नीमच। शहर में दो समुदाय के बीच बच्चों को लेकर हुए विवाद में एक नया मामला जुड़ गया है. दो दिन पहले हुए विवाद में करीब 100 से अधिक लोग नीमच कैंट स्थित यादव मंडी में तलवार और सरिया के साथ पहुंचे. लोगों ने पथराव करते हुए वहां अशांति फैलाने का प्रयास किया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स को पुलिस पीट रही है. आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो की हकीकत.
बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे. पुलिस लोगों की शिकायत दर्ज करके कार्रवाई का भरोसा दे रही थी. उसी दौरान एक शख्स लोगों को कथित तौर पर भड़काने की कोशिश करने लगा.
पुलिस ने पहले उस शख्स को ऐसा करने से मना किया और थाने से बाहर जाने को कहा, लेकिन उस व्यक्ति ने पुलिस की बात नहीं सुनी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उस बर बल प्रयोग किया. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. थाना प्रभारी के इस बल प्रयोग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.
एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पुलिस के बल प्रयोग को लेकर एक पक्ष ने एसपी के पास शिकायत की है. एसपी सूरज कुमार वर्मा ने पूरे मामले में कहा है कि दोनों पक्षों में हुए इस विवाद को लेकर अब तक करीब 17 लोगों की पहचान हो चुकी है. साथ ही थाना में हुई मारपीट का वायरल वीडियो भी संज्ञान में आया है. उसकी भी जांच की जा रही है.
"भूल जाऊं तो चप्पलों से पीटना", पहचानने से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी को चप्पल से पीटा
क्या था पूरा मामला
शहर के यादव मंडी कैंट स्थित एक स्कूल के बाहर चबूतरे पर बैठे कुछ बच्चों का वहां खेलने वाले बच्चों से विवाद हो गया. बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि करीब 100 लोग हथियार के साथ इलाके में पहुंचे और पथराव करने लगे. हमले में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए हैं. घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी किया है.