ETV Bharat / state

ऑक्सीजन प्लांट के लिए सांसद-विधायक ने अपनी निधि से दी राशि - coronavirus updates

कोरोना संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में यहां ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर विधायक और सासंद ने अपनी-अपनी निधि से सहायता राशि का ऐलान किया है.

विधायक अनिरुद्ध माधव मारू
विधायक अनिरुद्ध माधव मारू
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 2:12 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 7:31 AM IST

नीमच। कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में जगह कम पड़ती जा रही है. इस बीच मनासा में पुराने अस्पताल को कोविड सेंटर में बदला गया है, जहां कोरोना पीड़ित मरीजों को उपचार किया जा सकेगा. यहां ऑक्सीजन कि व्यवस्था को लेकर अनुविभागिय अधिकारी, तहसीलदार और मनासा विधायक लगातार प्रयास कर रहे हैं.

मनासा में प्लांट के लिए जुटाई धन राशि

दरअसल, रविवार को मनासा में सुबह से शाम तक तीन कोविड़ पीड़ित मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई. जिसके बाद विधायक अनिरुद्ध माधव मारू कोविड सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने बिगड़ते हालातों को देख तुरंत सोमवार सुबह क्षेत्र की वेल्डिंग दुकानों से दुकानदारों की सहमति पर सिलेंडर उठवाए. वहीं ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए यहां ऑक्सीजन प्लांट हेतु सोमवार को 25 लाख रुपए विधायक निधि से जारी किए. वहीं सासंद सुधीर गुप्ता ने सांसद निधि से 10 लाख रुपए की राशि जारी की गई. इसके अलावा प्लांट की तैयारी को लेकर पूर्व केंद्रीय उद्योग मंत्री नरेंद्र नाहटा ने भी 2 लाख रुपए की घोषणा की. साथ ही मनासा के व्यापारी संघ ने प्लांट के लिए 9 लाख रुपए की राशि जारी की.

घरों में भी मास्क पहनें, माहवारी में भी कोरोना टीका ले सकती हैं महिलाएं : मंत्रालय


15 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा प्लांट

विधायक मारू ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट करीब 15 दिन में मनासा कोविड सेंटर के पास बनकर तैयार हो जाएगा. पच्चीस लाख रुपए विधायक निधि दस लाख रुपए सांसद निधि और अन्य राशि शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनो व्यापारिक संगठनो, प्रेस क्लब के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जुटाए गए हैं.

नीमच। कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में जगह कम पड़ती जा रही है. इस बीच मनासा में पुराने अस्पताल को कोविड सेंटर में बदला गया है, जहां कोरोना पीड़ित मरीजों को उपचार किया जा सकेगा. यहां ऑक्सीजन कि व्यवस्था को लेकर अनुविभागिय अधिकारी, तहसीलदार और मनासा विधायक लगातार प्रयास कर रहे हैं.

मनासा में प्लांट के लिए जुटाई धन राशि

दरअसल, रविवार को मनासा में सुबह से शाम तक तीन कोविड़ पीड़ित मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई. जिसके बाद विधायक अनिरुद्ध माधव मारू कोविड सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने बिगड़ते हालातों को देख तुरंत सोमवार सुबह क्षेत्र की वेल्डिंग दुकानों से दुकानदारों की सहमति पर सिलेंडर उठवाए. वहीं ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए यहां ऑक्सीजन प्लांट हेतु सोमवार को 25 लाख रुपए विधायक निधि से जारी किए. वहीं सासंद सुधीर गुप्ता ने सांसद निधि से 10 लाख रुपए की राशि जारी की गई. इसके अलावा प्लांट की तैयारी को लेकर पूर्व केंद्रीय उद्योग मंत्री नरेंद्र नाहटा ने भी 2 लाख रुपए की घोषणा की. साथ ही मनासा के व्यापारी संघ ने प्लांट के लिए 9 लाख रुपए की राशि जारी की.

घरों में भी मास्क पहनें, माहवारी में भी कोरोना टीका ले सकती हैं महिलाएं : मंत्रालय


15 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा प्लांट

विधायक मारू ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट करीब 15 दिन में मनासा कोविड सेंटर के पास बनकर तैयार हो जाएगा. पच्चीस लाख रुपए विधायक निधि दस लाख रुपए सांसद निधि और अन्य राशि शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनो व्यापारिक संगठनो, प्रेस क्लब के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जुटाए गए हैं.

Last Updated : Apr 27, 2021, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.