नीमच। मध्य प्रदेश में जमीनी विवाद की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जावद तहसील के सरवानिया चौकी के अंतर्गत आने वाले अरनिया महादेव में पिछले दिनों दो पक्षों में खेत जोतने की बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विवाद के दौरान बचाव करने आए एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू लगने से मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उसने पूछताछ की जा रही है.
जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने: दरअसल ग्राम अरनिया मामादेव में रविवार को एक पक्ष द्वारा खेत हांका जा रहा था. उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने खेत हांकने से मना करते हुए विवाद शुरू कर दिया. इसी दौरान बीच बचाव करने वाले भगतराम रावत को दूसरे पक्ष ने चाकू मार दिया, जिससे भगत राम की मौत हो गई. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. एक पक्ष के लोगों द्वारा खेत पर कब्जे की बात को लेकर यह पूरा विवाद उपजा.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल: घटना के वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह दिन दहाड़े खेत पर दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसका विरोध करने पर महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट की वारदात हुई. साथ ही खेत पर लठ्ठ धारी भी दिखाई दे रहे हैं. इस पूरी घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. घटना की गंभीरता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह जावद विधान सभा क्षेत्र में जंगल राज बन हुआ हैं.
4 आरोपी गिरफ्तार: इस पूरे विवाद से पहले पुलिस को भी शिकायत की गई थी. मगर पुलिस कागजों में ही जांच करती रह गई और विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. विवाद के दौरान सामाजिक रूप से गायरी समाज ने एक ज्ञापन भी पुलिस को सौंपा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.