नीमच। जिला न्यायालय में पदस्थ कर्मचारी को अचानक सर्दी, जुकाम व बुखार के लक्षण दिखने लगे जिससे न्यायालय में अफरा-तफरी मच गई. कर्मचारी को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद कर्मचारी का कोरोना सैंपल लिया गया. जिसे जांच के लिए भेजा गया. साथ ही न्यायालय ने गंभीरता दिखाते हुए अन्य कर्मचारियों को आगामी आदेश तक होम क्वॉरेंटाइन रहने के आदेश दिए हैं.
बीमार कर्मचारी अभिलेखागार एवं मालखाना शाखा में सहायक अभिलेखापाल के पद पर पदस्थ है. एहतियात के तौर पर अभिलेखागार व मालखाना सील कर दिया गया है. कर्मचारी के अचानक बीमार होने पर वहां उपस्थित सभी कर्मचारी सकते में आ गये हैं. अब कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है. जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके. न्यायालय में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है, साथ ही उन्हें हिदायत दी है कि फिलहाल घर के अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर रखें. साथ ही न्यायालय परिसर को चारों ओर से लॉक कर दिया गया है मुख्य दरवाजों पर ताला लगाया गया है. बिना वजह परिसर में आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है.