ETV Bharat / state

पन्ना में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट कर देगा हैरान, परिजनों ने बताई अजब बात - PANNA YOUNG MAN COMMITTED SUICIDE

पन्ना में युवक ने आत्महत्या से पहले घरवालों को संदेश भेजा था, लिखा मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं, ढूंढना नहीं.

MADHYA PRADESH SUCIDE CASE
जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 10:58 PM IST

पन्ना: कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर लिया है. मृतक के सुसाइड नोट में अन्य धर्म से जुड़ी बात मिली है. युवक के पिता ने कई तरह की बात बताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक के पिता ने क्या कहा?

पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवम कुमार (21) ने आत्महत्या कर ली है. मौत की खबर सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक शिवम के पिता ने कहा कि "शिवम कुछ समय से ईसाई धर्म से जुड़ी बातें करने लगा था. इससे पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश किया था. शिवम कुमार कहता था कि वो गॉड से बात करता है."

मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम (ETV Bharat)

हमें खोजने की कोशिश मत करना

मृतक शिवम के पिता ने कहा कि "घटना वाले दिन शिवम ने अपने परिजन को संदेश भेजा था कि वो हमेशा के लिए जा रहा है. उसे कोई ढूंढने का प्रयास न करे. उसके इस संदेश से घर में सब परेशान हो गए. उसे खोजने की कोशिश करने लगे. हालांकि उसके कुछ ही देर के बाद खबर मिली कि शिवम ने आत्महत्या कर लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई."

ये भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड DGP के बेटे ने की आत्महत्या, 2 साल से थे डिप्रेशन में

हरदा में पिता ने की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह

पुलिस ने क्या कहा?

थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. "यह समझने की कोशिश की जा रही है कि युवक ने क्यों आत्महत्या की है. शिवम के पिता ने बताया कि वो पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान लग रहा था. उसने कुछ दिनों पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था. शिवम के आत्महत्या के पीछे की असली वजह का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा."

पन्ना: कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर लिया है. मृतक के सुसाइड नोट में अन्य धर्म से जुड़ी बात मिली है. युवक के पिता ने कई तरह की बात बताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक के पिता ने क्या कहा?

पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवम कुमार (21) ने आत्महत्या कर ली है. मौत की खबर सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक शिवम के पिता ने कहा कि "शिवम कुछ समय से ईसाई धर्म से जुड़ी बातें करने लगा था. इससे पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश किया था. शिवम कुमार कहता था कि वो गॉड से बात करता है."

मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम (ETV Bharat)

हमें खोजने की कोशिश मत करना

मृतक शिवम के पिता ने कहा कि "घटना वाले दिन शिवम ने अपने परिजन को संदेश भेजा था कि वो हमेशा के लिए जा रहा है. उसे कोई ढूंढने का प्रयास न करे. उसके इस संदेश से घर में सब परेशान हो गए. उसे खोजने की कोशिश करने लगे. हालांकि उसके कुछ ही देर के बाद खबर मिली कि शिवम ने आत्महत्या कर लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई."

ये भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड DGP के बेटे ने की आत्महत्या, 2 साल से थे डिप्रेशन में

हरदा में पिता ने की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह

पुलिस ने क्या कहा?

थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. "यह समझने की कोशिश की जा रही है कि युवक ने क्यों आत्महत्या की है. शिवम के पिता ने बताया कि वो पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान लग रहा था. उसने कुछ दिनों पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था. शिवम के आत्महत्या के पीछे की असली वजह का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.