ETV Bharat / state

IPL मैच पर सट्टा लगाते सट्टेबाज गिरफ्तार, लेपटाॅप,मोबाईल और कैश जब्त - neemuch cant police

नीमच की कैंट थाना पुलिस ने IPL मैच के दौरान सट्टा लगा रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से लैपटॉप, मोबाइल और कैश जब्त किया है

police arrested one bookie
सट्टा लगाते एक सटोरी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 11:52 AM IST

नीमच। SP मनोज कुमार राय ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआं और IPL मैच के दौरान के लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. इन निर्देशों का पालन करते हुए कैंट थाना पुलिस ने मंगलवार की रात हुडको कॉलोनी स्थित मकान पर क्रिकेट बुकी विनोद गोयल के घर पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही एक लैपटॉप, मोबाइल, कैश और क्रिकेट हिसाब को बरामद किया.

सट्टा लगाते एक सटोरी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुकी विनोद गोयल के घर पर दबिश दी, जहां विनोद गोयल बैठकर लेपटाॅप और मोबाइल पर IPL क्रिकेट सट्टा लगा रहा था. ये कार्रवाई कैंट पुलिस ने कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान के मार्गदर्शन और उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई.

दबिश में ये हुआ जब्त

  • 01 लेपटाॅप
  • 06 मोबाइल
  • 01 डोंगल
  • 11 हजार 600 रुपए नगद
  • करीब 01 करोड़ 22 लाख का क्रिकेट हिसाब (लेपटाॅप पर)
  • मोबाइल चार्जर और एक्सटेंशन बोर्ड
  • 01 ईयरफोन

ये भी पढ़ें- प्यारे मियां के वकील ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- रिश्वत नहीं देने पर किया जा रहा प्रताड़ित

पूछताछ में विनोद गोयल ने बताया कि रतलाम के बड़े बुकी रूपेश शर्मा ने उसे किक्रेट सट्टे की लाईन दी हैं. साथ ही क्रिकेट सट्टे में कई नामों का खुलासा किया. कैंट पुलिस ने पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

नीमच। SP मनोज कुमार राय ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआं और IPL मैच के दौरान के लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. इन निर्देशों का पालन करते हुए कैंट थाना पुलिस ने मंगलवार की रात हुडको कॉलोनी स्थित मकान पर क्रिकेट बुकी विनोद गोयल के घर पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही एक लैपटॉप, मोबाइल, कैश और क्रिकेट हिसाब को बरामद किया.

सट्टा लगाते एक सटोरी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुकी विनोद गोयल के घर पर दबिश दी, जहां विनोद गोयल बैठकर लेपटाॅप और मोबाइल पर IPL क्रिकेट सट्टा लगा रहा था. ये कार्रवाई कैंट पुलिस ने कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान के मार्गदर्शन और उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई.

दबिश में ये हुआ जब्त

  • 01 लेपटाॅप
  • 06 मोबाइल
  • 01 डोंगल
  • 11 हजार 600 रुपए नगद
  • करीब 01 करोड़ 22 लाख का क्रिकेट हिसाब (लेपटाॅप पर)
  • मोबाइल चार्जर और एक्सटेंशन बोर्ड
  • 01 ईयरफोन

ये भी पढ़ें- प्यारे मियां के वकील ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- रिश्वत नहीं देने पर किया जा रहा प्रताड़ित

पूछताछ में विनोद गोयल ने बताया कि रतलाम के बड़े बुकी रूपेश शर्मा ने उसे किक्रेट सट्टे की लाईन दी हैं. साथ ही क्रिकेट सट्टे में कई नामों का खुलासा किया. कैंट पुलिस ने पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.