ETV Bharat / state

MP Drugs Smuggling:बिस्किट के डिब्बों में ड्रग्स तस्करी, ट्रक से 1 करोड़ की अफीम की भूसी बरामद,2 गिरफ्तार - गुजरात के मेहसाणा टोल प्लाजा पर कार्रवाई

मध्यप्रदेश के नीमच में ड्रग्स तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा गया है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने एक ट्रक में बिस्किट के डिब्बों में छिपाकर ले जा रही बड़ी मात्रा में अफीम की भूसी बरामद की है. इसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपए है. टीम ने इस मामले में वाहन को जब्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

MP Drugs Smuggling
बिस्किट के डिब्बों में ड्रग्स तस्करी, ट्रक से 1 करोड़ की अफीम की भूसी बरामद
author img

By

Published : May 30, 2023, 12:16 PM IST

नीमच (Agency, PTI)। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मध्य प्रदेश इकाई ने एक बड़ी खेप में 206 में पैक किया गया 4,433.45 किलोग्राम अफीम की भूसी (नशीला पदार्थ) बरामद किया है. सीबीएन सूत्रों के अनुसार गुजरात के मेहसाणा टोल प्लाजा पर एक कंटेनर ट्रक में एक लोकप्रिय बिस्किट ब्रांड के प्लास्टिक बैग और बक्सों के पीछे छिपाकर तस्करी की जा रही थी. इसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये आंका गया है. नशीले पदार्थों की जब्ती के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गुजरात के मेहसाणा टोल प्लाजा पर कार्रवाई : डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर डॉ.संजय कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि झारखंड से गुजरात के रास्ते राजस्थान में भारी मात्रा में अफीम की भूसी ले जाने की सूचना पर मंदसौर और नीमच से सीबीएन अधिकारियों की एक टीम बनाई गई. और 28 मई को वाहक को ट्रैक करने के लिए भेजा गया. इसके बाद संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई. सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की पहचान करने के बाद ट्रक को गुजरात के मेहसाणा टोल प्लाजा पर रोक लिया गया. खुफिया जानकारी के आधार पर सीबीएन की एमपी यूनिट के अधिकारियों ने 28-29 मई को गुजरात के मेहसाणा टोल प्लाजा पर एक कंटेनर ट्रक को रोका और 4433.45 किलोग्राम वजन के 206 प्लास्टिक बैग पोस्त भूसे बरामद किए.

ये खबरें भी पढ़ें...

बिस्किट के डिब्बों में नशीले पदार्थ : सीबीएन के अधिकारी के अनुसार ट्रक में कवर कार्गो के रूप में 'पारले-जी बिस्किट' के डिब्बे लदे हुए थे. लगातार पूछताछ करने पर ट्रक में सवार दो लोगों ने खुलासा किया कि कवर कार्गो के पीछे वाहन में पोस्ता पुआल लोड किया गया था. इसके बाद इस वाहन की तलासी ली गई. वाहन को नीमच के सीबीएन कार्यालय में लाया गया. सीबीएन कार्यालय पहुंचने के बाद वाहन की पूरी तरह से तलाशी ली गई और पारले-जी बिस्कुट के 218 बक्सों के पीछे से 4433.45 किलोग्राम वजनी पोस्ता भूसे के कुल 206 प्लास्टिक बैग बरामद किए गए.

नीमच (Agency, PTI)। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मध्य प्रदेश इकाई ने एक बड़ी खेप में 206 में पैक किया गया 4,433.45 किलोग्राम अफीम की भूसी (नशीला पदार्थ) बरामद किया है. सीबीएन सूत्रों के अनुसार गुजरात के मेहसाणा टोल प्लाजा पर एक कंटेनर ट्रक में एक लोकप्रिय बिस्किट ब्रांड के प्लास्टिक बैग और बक्सों के पीछे छिपाकर तस्करी की जा रही थी. इसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये आंका गया है. नशीले पदार्थों की जब्ती के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गुजरात के मेहसाणा टोल प्लाजा पर कार्रवाई : डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर डॉ.संजय कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि झारखंड से गुजरात के रास्ते राजस्थान में भारी मात्रा में अफीम की भूसी ले जाने की सूचना पर मंदसौर और नीमच से सीबीएन अधिकारियों की एक टीम बनाई गई. और 28 मई को वाहक को ट्रैक करने के लिए भेजा गया. इसके बाद संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई. सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की पहचान करने के बाद ट्रक को गुजरात के मेहसाणा टोल प्लाजा पर रोक लिया गया. खुफिया जानकारी के आधार पर सीबीएन की एमपी यूनिट के अधिकारियों ने 28-29 मई को गुजरात के मेहसाणा टोल प्लाजा पर एक कंटेनर ट्रक को रोका और 4433.45 किलोग्राम वजन के 206 प्लास्टिक बैग पोस्त भूसे बरामद किए.

ये खबरें भी पढ़ें...

बिस्किट के डिब्बों में नशीले पदार्थ : सीबीएन के अधिकारी के अनुसार ट्रक में कवर कार्गो के रूप में 'पारले-जी बिस्किट' के डिब्बे लदे हुए थे. लगातार पूछताछ करने पर ट्रक में सवार दो लोगों ने खुलासा किया कि कवर कार्गो के पीछे वाहन में पोस्ता पुआल लोड किया गया था. इसके बाद इस वाहन की तलासी ली गई. वाहन को नीमच के सीबीएन कार्यालय में लाया गया. सीबीएन कार्यालय पहुंचने के बाद वाहन की पूरी तरह से तलाशी ली गई और पारले-जी बिस्कुट के 218 बक्सों के पीछे से 4433.45 किलोग्राम वजनी पोस्ता भूसे के कुल 206 प्लास्टिक बैग बरामद किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.