ETV Bharat / state

MP Top Ten 7PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - madhya pradesh news in hindi

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 7PM
एमपी टॉप टेन न्यूज 7PM
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 6:36 PM IST

PM Modi Visit Kuno MP: 8 अफ्रीकी चीतों की अगवानी को तैयार कूनो अभ्यारण्य , 17 सितंबर को पीएम मोदी भी पहुंचेंगे

MP के शिवपुरी और श्योपुर की सीमा पर स्थित राष्ट्रीय अभ्यारण्य कूनो पालपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा तय होते ही तैयारियां तेज हो गई हैं. जहां से होकर पीएम का काफिला गुजरेगा, वहां तेजी से काम चल रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिस महकमा पीएम के स्वागत की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गया है. कूनो में 8 अफ्रीकी चीतों की एंट्री पीएम मोदी कराएंगे. ये चीते नामीबिया से लाए जा रहे हैं. PM Modi kuno sanctury visit, Shivpuri Kuno Palpur National Sanctuary, Preparations full swing, PM Modi visit Kuno, mp cheeta project

Sagar Poor health system: मरीजों को बेहोश करने वाला Anaesthesia इंजेक्शन घटिया क्वालिटी का, बीएमसी ने कराई जांच तो हुआ खुलासा

आपरेशन के पहले मरीजों को Anaesthesia दिया जाता है. यह इंजेक्शन के रूप में भी दिया जाता है. इसी तरह के एक इंजेक्शन को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ने मंगाया था. बड़ी तादात में कम कीमत वाले मंगाए गए इन इंजेक्शनों का, जांच रिपोर्ट आने के पहले ही सैकड़ों मरीजों पर इस्तेमाल कर लिया गया. जब रिपोर्ट आयी तो अधिकारियों के होश उड़ गए. जांच में इस इंजेक्शन को घटिया क्वालिटी का बताया गया है.(Sagar poor health system)

Lumpy Virus Alert In MP: विश्वास सारंग बोले- लंपी वायरस से लड़ने के लिए सरकार तैयार, बीमारी के रोकथाम के लिए कई जिलों को निर्देश जारी

लंपी वायरस को लेकर मंत्री सारंग ने बयान दिया कि, "किसी भी प्रकार के वायरस और बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिये समुचित व्यवस्था की गई है, हर स्थिति पर सरकार की नजर है, जिला स्तर पर भी बीमारी के रोकथाम के निर्देश दिये गए हैं."वहीं सारंग ने कहा कि आत्महत्या को रोकने के लिए सरकार ड्राफ्ट तैयार कर रही है. Lumpy Virus Alert In MP, BJP Leader Vishvas Sarang

Jyotiraditya Scindia Statement: मंच पर असम के CM का माइक छीनने को सिंधिंया ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, TRS से की एक्शन लेने की मांग

ग्वालियर। तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सिंधिया ने असम सीएम के हैदराबाद मंच पर टीआरएस नेता के माइक छीनने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. वह क्लिप मैंने भी देखा है, प्रजातंत्र और राजनीति में हर व्यक्ति की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाए रखना भी जरूरी है. आप अपना पक्ष रखें, मैं अपना पक्ष रखूं, फिर जनता निर्णय ले, ये ही वातावरण तैनात होना चाहिए.

इमरती देवी और कांग्रेस विधायक के बीच नोंकझोंक, पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल

ग्वालियर। सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी और डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के बीच पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर तीखी बहस होने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी और कांग्रेस विधायक सुरेश राजे की आपस में नोकझोंक दिखाई दे रही है. दोनों में पार्षद खरीदने बेचने को लेकर जमकर बहस हो रही है. दोनों ही नेता एक दूसरे पर पार्षद खरीदने का बेचने का आरोप लगा रहे हैं.

महामंडलेश्वर बोले- गरबा पंडालों में गैर हिंदू न घुस पाएं, इसलिए आधार कार्ड चेक करके ही होगी एंट्री, तिलक भी लगाया जाएगा

नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं. ऐसे में गरबा पंडालों पर बयानबाजी शुरु हो गई है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने हाल ही में गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं की एंट्री और लव जिहाद को लेकर बयान दिया था. इसी पर आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद सरस्वती का बयान भी सामने आया है. उन्होनें कहा है कि उनकी सेना के कार्यकर्ता गरबा पंडालों में एंट्री से पहले आधार चेक करेंगे, साथ ही सिंह वाहिनी की लड़कियां लड़कों को तिलक लगाएंगी, तभी पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा. (Garba pandals entry after checking Aadhar card)

Mirchi Baba Rape Case रेप केस में जेल में बंद मिर्ची बाबा ने वकील के माध्यम से रखी अपनी बात, खुद को निर्दोष बताया

महिला से रेप के आरोप में जेल में बंद बैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने अपने वकील के माध्यम से जनता व मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा. बाबा ने अपने अधिवक्ता श्रीकृष्ण धौसेला के माध्यम से कहा कि मैं नागा साधु -संत हूं. उन्हें एक महिला ने षडयंत्रपूर्वक रेप के केस में फंसाया है. समाचार पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से मेरी चरित्र की हत्या की जा रही है. जिस दिन की घटना महिला बता रही है, उस दिन मै भोपाल शहर में नहीं था. महिला ने पुलिस के बडे़ अधिकारियों के साथ साठगांठ करके मुझे फंसाया है. Mirchi Baba Rape Case, Rape accused mirchi baba, Spoke through lawyer, Mirchi baba told himself innocent

चार्टेड प्लेन से दुनिया की सैर करता था जबलपुर का बिशप, जाने प्रेमचंद के ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह बनने की पूरी कहानी

धोखाधड़ी, फ्रॉड और ऑनलाइन जैसे कारनामों का हब बनता जा रहा है मध्य प्रदेश. जहां इंदौर में ऑनलाइन ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. वहीं जबलपुर के नटवरलाल ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह की कहानी ने सारे मामलों को पीछे छोड़ दिया है. मूलतः बिहार के रहने वाले प्रेमचंद ने विगत वर्षों में करोड़ों की सम्पत्ति और बैंक बैलेंस बनाया है. EoW की छापेमारी और जांच में बिशप की अवैध सम्पत्ति की जानकारी चौंकाने वालीं हैं. (Natwar Lal Bishop Jabalpur)

RSS Coordination Meeting: 2023-24 के चुनाव से पहले संघ की अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर रहेगा फोकस

10 सितंबर से आरएसएस की समन्वय बैठक शुरू हो चुकी है. इस अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी तीन दिवसीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. आइए जानते हैं 2024 के मद्देनजर किन मुद्दों पर जोर दिया जाएगा. RSS Coordination Meeting

Bhind Crime News आधी रात पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, कुएं में हथियार फेंक आरोपियों ने किया सरेंडर

भिंड में आधी रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने अब तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नही की है, लेकिन बदमाशों ने घटना स्थल के पास जिस कुएं में अपने हथियार फेंके थे पुलिस उन्हें निकालने वहां पहुंची थी. बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद होने वाली प्रेस कॉनफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक घटना को लेकर पूरी जानकारी देंगे. (Bhind Encounter Between Police And Miscreants) (Bhind Encounter News)

PM Modi Visit Kuno MP: 8 अफ्रीकी चीतों की अगवानी को तैयार कूनो अभ्यारण्य , 17 सितंबर को पीएम मोदी भी पहुंचेंगे

MP के शिवपुरी और श्योपुर की सीमा पर स्थित राष्ट्रीय अभ्यारण्य कूनो पालपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा तय होते ही तैयारियां तेज हो गई हैं. जहां से होकर पीएम का काफिला गुजरेगा, वहां तेजी से काम चल रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिस महकमा पीएम के स्वागत की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गया है. कूनो में 8 अफ्रीकी चीतों की एंट्री पीएम मोदी कराएंगे. ये चीते नामीबिया से लाए जा रहे हैं. PM Modi kuno sanctury visit, Shivpuri Kuno Palpur National Sanctuary, Preparations full swing, PM Modi visit Kuno, mp cheeta project

Sagar Poor health system: मरीजों को बेहोश करने वाला Anaesthesia इंजेक्शन घटिया क्वालिटी का, बीएमसी ने कराई जांच तो हुआ खुलासा

आपरेशन के पहले मरीजों को Anaesthesia दिया जाता है. यह इंजेक्शन के रूप में भी दिया जाता है. इसी तरह के एक इंजेक्शन को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ने मंगाया था. बड़ी तादात में कम कीमत वाले मंगाए गए इन इंजेक्शनों का, जांच रिपोर्ट आने के पहले ही सैकड़ों मरीजों पर इस्तेमाल कर लिया गया. जब रिपोर्ट आयी तो अधिकारियों के होश उड़ गए. जांच में इस इंजेक्शन को घटिया क्वालिटी का बताया गया है.(Sagar poor health system)

Lumpy Virus Alert In MP: विश्वास सारंग बोले- लंपी वायरस से लड़ने के लिए सरकार तैयार, बीमारी के रोकथाम के लिए कई जिलों को निर्देश जारी

लंपी वायरस को लेकर मंत्री सारंग ने बयान दिया कि, "किसी भी प्रकार के वायरस और बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिये समुचित व्यवस्था की गई है, हर स्थिति पर सरकार की नजर है, जिला स्तर पर भी बीमारी के रोकथाम के निर्देश दिये गए हैं."वहीं सारंग ने कहा कि आत्महत्या को रोकने के लिए सरकार ड्राफ्ट तैयार कर रही है. Lumpy Virus Alert In MP, BJP Leader Vishvas Sarang

Jyotiraditya Scindia Statement: मंच पर असम के CM का माइक छीनने को सिंधिंया ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, TRS से की एक्शन लेने की मांग

ग्वालियर। तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सिंधिया ने असम सीएम के हैदराबाद मंच पर टीआरएस नेता के माइक छीनने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. वह क्लिप मैंने भी देखा है, प्रजातंत्र और राजनीति में हर व्यक्ति की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाए रखना भी जरूरी है. आप अपना पक्ष रखें, मैं अपना पक्ष रखूं, फिर जनता निर्णय ले, ये ही वातावरण तैनात होना चाहिए.

इमरती देवी और कांग्रेस विधायक के बीच नोंकझोंक, पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल

ग्वालियर। सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी और डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के बीच पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर तीखी बहस होने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी और कांग्रेस विधायक सुरेश राजे की आपस में नोकझोंक दिखाई दे रही है. दोनों में पार्षद खरीदने बेचने को लेकर जमकर बहस हो रही है. दोनों ही नेता एक दूसरे पर पार्षद खरीदने का बेचने का आरोप लगा रहे हैं.

महामंडलेश्वर बोले- गरबा पंडालों में गैर हिंदू न घुस पाएं, इसलिए आधार कार्ड चेक करके ही होगी एंट्री, तिलक भी लगाया जाएगा

नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं. ऐसे में गरबा पंडालों पर बयानबाजी शुरु हो गई है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने हाल ही में गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं की एंट्री और लव जिहाद को लेकर बयान दिया था. इसी पर आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद सरस्वती का बयान भी सामने आया है. उन्होनें कहा है कि उनकी सेना के कार्यकर्ता गरबा पंडालों में एंट्री से पहले आधार चेक करेंगे, साथ ही सिंह वाहिनी की लड़कियां लड़कों को तिलक लगाएंगी, तभी पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा. (Garba pandals entry after checking Aadhar card)

Mirchi Baba Rape Case रेप केस में जेल में बंद मिर्ची बाबा ने वकील के माध्यम से रखी अपनी बात, खुद को निर्दोष बताया

महिला से रेप के आरोप में जेल में बंद बैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने अपने वकील के माध्यम से जनता व मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा. बाबा ने अपने अधिवक्ता श्रीकृष्ण धौसेला के माध्यम से कहा कि मैं नागा साधु -संत हूं. उन्हें एक महिला ने षडयंत्रपूर्वक रेप के केस में फंसाया है. समाचार पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से मेरी चरित्र की हत्या की जा रही है. जिस दिन की घटना महिला बता रही है, उस दिन मै भोपाल शहर में नहीं था. महिला ने पुलिस के बडे़ अधिकारियों के साथ साठगांठ करके मुझे फंसाया है. Mirchi Baba Rape Case, Rape accused mirchi baba, Spoke through lawyer, Mirchi baba told himself innocent

चार्टेड प्लेन से दुनिया की सैर करता था जबलपुर का बिशप, जाने प्रेमचंद के ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह बनने की पूरी कहानी

धोखाधड़ी, फ्रॉड और ऑनलाइन जैसे कारनामों का हब बनता जा रहा है मध्य प्रदेश. जहां इंदौर में ऑनलाइन ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. वहीं जबलपुर के नटवरलाल ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह की कहानी ने सारे मामलों को पीछे छोड़ दिया है. मूलतः बिहार के रहने वाले प्रेमचंद ने विगत वर्षों में करोड़ों की सम्पत्ति और बैंक बैलेंस बनाया है. EoW की छापेमारी और जांच में बिशप की अवैध सम्पत्ति की जानकारी चौंकाने वालीं हैं. (Natwar Lal Bishop Jabalpur)

RSS Coordination Meeting: 2023-24 के चुनाव से पहले संघ की अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर रहेगा फोकस

10 सितंबर से आरएसएस की समन्वय बैठक शुरू हो चुकी है. इस अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी तीन दिवसीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. आइए जानते हैं 2024 के मद्देनजर किन मुद्दों पर जोर दिया जाएगा. RSS Coordination Meeting

Bhind Crime News आधी रात पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, कुएं में हथियार फेंक आरोपियों ने किया सरेंडर

भिंड में आधी रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने अब तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नही की है, लेकिन बदमाशों ने घटना स्थल के पास जिस कुएं में अपने हथियार फेंके थे पुलिस उन्हें निकालने वहां पहुंची थी. बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद होने वाली प्रेस कॉनफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक घटना को लेकर पूरी जानकारी देंगे. (Bhind Encounter Between Police And Miscreants) (Bhind Encounter News)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.