नीमच। जिले के डूब क्षेत्र आंतरी माता जी में मनासा एसडीएम मनीष जैन ने कार्रवाई करते हुए एक हजार ट्राली रेत जब्त करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने इस मामले की भनक मीडिया तक को नहीं लगने दी, जब इस कार्रवाई से संबंधित अधिकारी से जानकारी मांगी गई, तो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. पिछले कई सालों में रेतम नदी को खनन माफियाओं ने रात- दिन रेत निकाल कर खोखला कर दिया है. दिखावे की कार्रवाई कर के मामले को रफा दफा कर दिया जाता है.
फिलहाल इन चार सालों में खनन माफियाओं पर ये बड़ी कार्रवाई हुई है, इस कार्रवाई से रेत माफियों में हड़कंप मच गया है. कई खनन माफिया खबर मिलते ही मौके से गायब हो गए. इसी तरह से कुछ दिन पहले भी एसडीएम ने खनिज विभाग के साथ मिलकर आंतरी माता प्रतापपुरा रोड पर अवैध खनन करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त कर थाने के सुपुर्द किया था. लेकिन सिर्फ चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया था.
जिले में कार्रवाई के बाद भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वह रेत का अवैध कारोबार करना बंद नहीं कर रहे हैं. पुलिस और खनिज विभाग रेत से भरे डंपर, ट्रक, ट्राला को जब्त करने की कार्रवाई करता है, बावाजूद इसके अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग रहा है.