नीमच। जिले के मनासा में बीते दिनों एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने उसे शादी का झांसा देकर उसका दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने पर 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी घनश्याम पर आरोप है कि उसने पहले लड़की को प्रेमजाल में फंसाया. उसके बाद शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया. जिससे परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार राय ने घटना की बारीकी से जांच कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.