नीमच। नीमच नगर पालिका पर कांग्रेस पार्षद ने लापरवाही का आरोप लगाया है, पार्षद का कहना है, जब से नीमच नगर पालिका के जनप्रतिनिधि, पार्षद और अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हुआ है. तब से नीमच नगर पालिका के स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. उनका कहना है कि हाल ये हो गया है कि एक आम व्यक्ति को नामांतरण कराने के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. लोग छोटे मोटे कामों के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं.
कांग्रेस पार्षद ने कहा कि पिछले छह महीने से नीमच नगर पालिका के हाल ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि नगर पालिका में काम के लिए अफसराशाही मची हुई है. क्योंकि वहां जनप्रतिनिधि ही मौजूद नहीं हैं, जो जनता की समस्या सुनकर उन्हें दूर करता. कांग्रेस पार्षद का कहना है कि नगर पालिका के कई महत्वपूर्ण काम अधर में अटके पड़े हुए हैं. कांग्रेस पार्षद ने मुख्य नगर पालिका और प्रशासक पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका में छह महीने से एक भी नामांतरण नहीं हुआ है, इसके अलावा शहर में कई विकास कार्य जो पूरे हो जाने चाहिए थे वे अधर में लटके हैं.