नीमच। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में समाजसेवी संस्थाओं से लेकर कई समाजसेवी भी लगातार कार्य कर रहे हैं. वहीं हमारे कोरोना योद्धा लागातर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. नीमच जिले के जावी गांव के युवा डॉक्टर कमलेश सत्यनारायण पाटीदार भी कोरोना से लोगों को बचाने के लिए इंदौर में सेवा में लगे हुए हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जंग में कमल सरोवर की नगरी जावी के कमलेश सत्यनारायण पाटीदार (एमडी मेडिसिन) अपनी सेवाएं निरन्तर दे रहे हैं. कमलेश ने जावी से प्रारंभिक औऱ हाईस्कूल तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद नीमच के उत्कृष्ट विद्यालय से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की. उसके बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस कॉलेज जबलपुर से एमबीबीएस किया और अरबिंदो मेडिकल कॉलेज से मेडिसिन विभाग में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की.
अब कमलेश वैश्विक महामारी की जंग में अरबिंदो मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल इंदौर में सेवा दे रहे हैं. डॉक्टर कमलेश पाटीदार के परिवार में पिता सत्यनारायण पाटीदार, माता मुन्नीबाई, पत्नी मोनिका और छोटा भाई बलवंत है. परिजनों ने बात करते हुए कमलेश ने उन्हें कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा. साथ ही परिजनों ने कर्तव्य का सजगता से निर्वहन करने की सीख दी और संकट की इस घड़ी में हौसला बढ़ाया.