ETV Bharat / state

आधार के लिए लोग काट रहे हैं ऑफिस के चक्कर, नहीं कम हो रही परेशानी - डाक अधिकारी एमएल सफ्फारी

नीमच में आधार कार्ड बनाने वाले केंद्र बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लंबी लाइन में लगने के बावजूद भी लोगों की परेशानियों नहीं थम रही है.

नीमच
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 11:52 PM IST

नीमच। जिले में आधार कार्ड बनाने वाले केंद्र बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने सभी जरुरी काम छोड़कर बैंकों में आधार कार्ड के लिए पहुंच रहे हैं. लंबी लाइन में लगने के बावजूद भी लोगों की परेशानियों थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

आधार के लिए परेशान लोग

सिंगोली से आधार कार्ड में संशोधन कराने आये शंकर लाल धाकड़ ने बताया कि वो दो बार आ चुके हैं लेकिन उनका काम नहीं हुआ. पिछली बार सुबह जल्दी आने को कहा गया था लेकिन अभी तक आधार कार्ड में कोई संशोधन नहीं हुआ है. पहले शुक्रवार को बुलाया था, उसके बाद मंगलवार को बुलाया है. आधार कार्ड से संबंधित काम नहीं हो रहा है.

डाक अधिकारी एमएल सफ्फारी का कहना है कि डाकघर पर आधार संबंधित कार्यरत एक व्यक्ति का ट्रांसफर हो गया है, जबकि दूसरा छुट्टी पर है, लिहाजा कर्मचारियों की कमी से दिक्कतें आ रही हैं.

कलेक्टर अजय गंगवार ने आधार कार्ड समेत आ रही सबी दिक्कतों को दूर करने का भरोसा दिया है.

नीमच। जिले में आधार कार्ड बनाने वाले केंद्र बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने सभी जरुरी काम छोड़कर बैंकों में आधार कार्ड के लिए पहुंच रहे हैं. लंबी लाइन में लगने के बावजूद भी लोगों की परेशानियों थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

आधार के लिए परेशान लोग

सिंगोली से आधार कार्ड में संशोधन कराने आये शंकर लाल धाकड़ ने बताया कि वो दो बार आ चुके हैं लेकिन उनका काम नहीं हुआ. पिछली बार सुबह जल्दी आने को कहा गया था लेकिन अभी तक आधार कार्ड में कोई संशोधन नहीं हुआ है. पहले शुक्रवार को बुलाया था, उसके बाद मंगलवार को बुलाया है. आधार कार्ड से संबंधित काम नहीं हो रहा है.

डाक अधिकारी एमएल सफ्फारी का कहना है कि डाकघर पर आधार संबंधित कार्यरत एक व्यक्ति का ट्रांसफर हो गया है, जबकि दूसरा छुट्टी पर है, लिहाजा कर्मचारियों की कमी से दिक्कतें आ रही हैं.

कलेक्टर अजय गंगवार ने आधार कार्ड समेत आ रही सबी दिक्कतों को दूर करने का भरोसा दिया है.

Intro:नीमच- जिले में कई आधार कार्ड केंद्र बंद होने से लोग हो रहे परेशान ,नही मिल रहा है लोगो को योजनाओं का लाभBody:सरकार ने प्रत्येक योजना का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है |बैंक खाता लिंक कराना हो या समग्र आईडी अथवा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, स्कूल का एडमिशियन हो या परीक्षा फार्म या अन्य कोई कार्य सभी में आधार माँगा जाने लगा है |वही दूसरी तरफ नगर के सभी आधार कार्ड निर्माण केंद्र बंद है |शासन ने बेंको व डाकघरों को यह काम दिया,लेकिन कही भी आधार कार्ड में संशोधन तक नही किया जा रहा है |जिसमे नए आधार कार्ड बनाना तो दुर की बात है |नगर में पहले कई आधार केंद्र थे,लेकिन सभी बंद कर दिए गये है |जिससे न तो आधार कार्ड बन पा रहे है और न ही सुधार हो पा रहा है |जिसके कारण विशेषकर बच्चो के नए एडमिशन कराने के लिए पालक आधार में सुधार कराने के लिए परेशान हो रहे है |तो वही कोलेज के छात्रों को भी फार्म सबमिट करने में परेशानी हो रही है |साथ ही सरकारी योजना का लाभ भी नही मिल पा रहा है |
इसी कारण मंगलवार को शहर के मुख्य डाकघर पर नए आधार कार्ड बनवाने एवं शंशोधन कराने आये आवेदक आक्रोशित हो गये |करीब 3 घंटे से अधिक इन्तजार करने के बाद डाक अधिकारियो ने उन्हें आधार कार्ड से सम्बंधित कार्य करने के लिए मना कर दिया |जिसको लेकर परेशान लोग आक्रोशित होकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे|आधार में शंशोधन एवं नए बनवाने के लिए आवेदक करीब अलसुबह 6 बजे से डाकघर के बहार बैठे थे |जिसमे से कुछ लोग करीब 100 कि.मी. लम्बी दुरी तय कर आधार कार्ड में शंशोधन कराने नीमच आये थे |डाक अधिकारियो द्वारा आधार कार्ड से संबधित समस्या को लेकर सभी लोगो को मंगलवार को डाकघर बुलाया गया था |लेकिन मंगलवार को भी किसी की सुनवाई नही हुई |अब 15 दिन बाद सभी लोगो आने को बोला जा रहा है |

इस मामले में सिंगोली से आधार कार्ड में शंसोधन कराने आये शंकर लाल धाकड़ ने बताया की में सिंगोली से इस सम्बंध में 2 बार यहाँ आ चूका हु |पिछली बार सुबह जल्दी आने को कहा गया था जिसको लेकर आज सुबह 6 बजे से इन्तेजार कर रहा हु | लेकिन अभी तक आधार शंशोधन नही हुआ है|पहले शुक्रवार को बुलाया था, उसके बाद आज मंगलवार को बुलाया लेकिन आज भी आधार से सम्बंधित कार्य करने मना कर दिया गया है |अब 15 दिन बाद बुला रहे है |

इस मामले में डाक अधिकारी एम एल सफ्फारी ने कहा की डाकघर पर आधार सम्बंधित कार्यरत एक व्यक्ति का ट्रांसफर हो गया है | वही एक व्यक्ति अवकाश पर है | जिसको लेकर थोड़ी समस्याए आरही है | जब तक दूसरा व्यक्ति नही आता कार्य लंबित रहेगा |इस संदर्भ में कलेक्टर अजय गंगवार ने कहा की फ़िलहाल शासन द्वारा आधारकार्ड निर्माण सभी प्रायवेट कंपनियों का लायसेंस निरस्त कर दिया गया है | बेंको और डाकघरों को यह कार्य सोंपा गया है |इस मामले में जो भी त्रुटी हो रही है,उसे संज्ञान में लेकर जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाएगा |और पुनः आधार कार्ड सम्बंधित कार्य सुचारू रूप से प्राम्भ किया जाएगा |
बाईट – अजय गंगवार, कलेक्टर Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.