नीमच। मनासा बस स्टैंड पर शुक्रवार देर रात चोरों ने 6 दुकानों के ताले तोड़े और वहां रखे सारे सामान लेकर फरार हो गए, सुबह सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया, विधायक माधव मारू ने भी दुकानदारों से जानकारी लेकर सहयोग का आश्वासन दिया हैं.
- दुकान से कैश और सामान लेकर फरार हुए चोर
जानकारी अनुसार मनासा बस स्टैंड पर शुक्रवार मध्य रात्रि चोरों ने दो दुकानों व चार गुमटियों के ताले तोड़ दिए, और वहां रखे कैश और सामन को लेकर फारार हो गए. चोरी की वारदात के समय बरसात हो रही थी, इसी दौरान चोरों ने रमेश मलिक के जूते, चप्पल की दुकान, जयमाला बस के ऑफिस के साथ ही सूरज पान की दो गुमटी, अग्रावत पान और बंटी पान वाले की गुमटी के ताले तोड़कर वहां रखे नकद राशि के अलावा सामान पर हाथ साफ कर दिया.
- विधायक ने दुकानदारों से की मुलाकात
सभी दुकानों से लगभग 70 हजार की चोरी करना बताया जा रहा है, सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली, और प्रकरण दर्ज किया, इस दौरान विधायक माधव मारू भी मौके पर पहुंचे, दुकानदारों से जानकारी लेकर सहयोग का आश्वासन दिया.