ग्वालियर: मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं. सीएम कांग्रेस की महू में आयोजित होने जा रही संविधान बचाओ यात्रा के जवाब में बीजेपी के संविधान गौरव अभियान में शिरकत करेंगे.
जीवाजी विश्वविद्यालय में होगा कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुचेंगे. यहां से जीवाजी विश्वविद्यालय रवाना होंगे. सीएम का काफिला सुबह 11:30 बजे जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचेगा. जहां अटल सभागार में आयोजित बीजेपी के संविधान गौरव अभियान में सीएम मोहन यादव शामिल होंगे.
संविधान और संविधान निर्माता पर होगी चर्चा
इस कार्यक्रम में जहां एक ओर संविधान को लेकर चर्चा होगी, जिसमे संविधान को लेकर फैली गलतफहमियां और संविधान का निर्माण करने वाले डॉ भीम राव अम्बेडकर को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं, समाज के लिए अच्छा काम करने और अपनी भूमिका निभाने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा.
ग्वालियर से दिल्ली रवाना होंगे सीएम
सीएम मोहन यादव इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जेसी मिल मजदूरों की देनदारी को लेकर उठाये जा रहे सरकार की और से कदम को लेकर अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे. इसके बाद वे एयरपोर्ट से ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
- महू में 'संविधान बचाओ सभा' 27 को, राहुल-प्रियंका के साथ कांग्रेसी नेताओं का लगेगा जमावड़ा
- कांग्रेस की यात्रा पर घमासान, महापौर ने राहुल गांधी को दी संविधान पर बहस करने की चुनौती
- जीतू पटवारी ने की मोहन यादव की तारीफ, बोले-मंत्रियों को खुली छूट दे रखी है
27 जनवरी को महू में राहुल गांधी की जनसभा
गौरतलब है कि, 27 जनवरी को कांग्रेस मध्यप्रदेश के महू में 'संविधान बचाओ जनसभा' और 'जय बापू जय भीम यात्रा' करने जा रही है. जिसमे मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होने बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू आ रहे हैं.