नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ लोगों ने एक आदिवासी युवक को गाड़ी से बांधकर रोड पर घसीटा इसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि आदिवासी को सड़क पर घसीटने और मारने के बाद आरोपियों ने डायल 100 पर सूचना दी कि उन्होंने चोर को पकड़ा है. मौके पर सिंगोली पुलिस पहुंची और घायल को नीमच जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में आरोपियों ने अपनी बर्बरता का एक वीडियो भी खुद ही बनाया और वायरल कर दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच की, तो पाया कि जिन लोगों ने वीडियो बनाया, उन्हीं लोगों ने उक्त आदिवासी व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट करके लोडिंग वाहन के पीछे बांधकर घसीटा भी था.
आरोपियों ने वायरल किया वीडियो तो सामने आया मामला
वायरल वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और नीमच एसपी सूरज वर्मा ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए इस पूरे मामले में 8 लोगों के खिलाफ हत्या तथा एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज करने के आदेश दिए. जिसके बाद मुख्य आरोपी के रूप में महेंद्र पिता रामचंद्र गुर्जर निवासी जेतलिया को गिरफ्तार किया. इस मामले में आरोपी महेंद्र गुर्जर की पत्नी बाणदा से सरपंच है.
चोरी के आरोप में की गई मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय मृतक कान्हा उर्फ कन्हैया भील बाणदा का रहने वाला था, जिसे चोर समझकर वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट करने लगे. इसके बाद कुछ लोग और वहां आ गए जिन्होंने कन्हैया के साथ मारपीट की तथा उस सच उगलवाने के लिए एक लोडिंग वाहन के पीछे बांधकर घसीटा. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कन्हैया हाथ पैर जोड़कर आरोपियों से बोल रहा है कि उसने कुछ नहीं किया लेकिन मारपीट करने वालों ने उसकी एक न सुनी.
नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि " घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को चिन्हित किया है. जिसमें से 4 को राउंडअप किया गया है. पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है. आरोपियों में बाणदा सरपंच पति महेन्द्र गुर्जर भी शामिल है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है."
-
ये मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है…?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब नीमच ज़िले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है ?
मृतक को चोरी की शंका पर बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयता से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी ? pic.twitter.com/96r1zUQBDs
">ये मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है…?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2021
अब नीमच ज़िले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है ?
मृतक को चोरी की शंका पर बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयता से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी ? pic.twitter.com/96r1zUQBDsये मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है…?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2021
अब नीमच ज़िले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है ?
मृतक को चोरी की शंका पर बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयता से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी ? pic.twitter.com/96r1zUQBDs
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर उठाए सवाल
इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने वीडियो को ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि "ये मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है? अब नीमच जिले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है? मृतक को चोरी की शंका पर बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयता से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी ?"