नीमच। मनासा में असामाजिक तत्वों द्वारा भेरू बाबा की मूर्ति से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. गोवर्धन पूजा के अल सुबह काछी मोहल्ले में जब महिलाएं भेरू बाबा कि मूर्ति की पूजा करने गई, तो देखा के किसी ने मूर्ति को खंडित करने की कोशिश की है. जिसकी जानकारी महिलाओं ने मोहल्ले वासियों को दी. इस बात का पता लगते ही बड़ी संख्या में महिलाएं और लोग एकत्रित हो गए. गुस्साए लोगों ने शक के आधार पर उसी मोहल्ले के रहने वाले एक शख्स की पिटाई कर दी. साथ ही उस की बाइक को आग के हवाले कर दिया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक पर पानी डालकर बुझाया.
घटना की जानकारी लगते ही मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू बड़ी संख्या में पुलिस बल से साथ पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने असमाजिक तत्व को गिरफ्तार कर उसके पूरे परिवार को पुलिस कस्टडी लिया है. इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने लोगों को जैसे तैसे लोगों को शांत कराया साथ ही मोहल्ले के दोनों तरफ पुलिस जवानों को तैनात किया गया. विधायक माधव मारू ने लोगों को आश्वसन दिया है कि असमाजिक तत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.