ETV Bharat / state

चोरों ने दीवार में छेद कर चुराई लहसुन और अश्वगंधा, मामला दर्ज - मनासा में चोरी

नीमच के मनासा क्षेत्र में चोर एक किसान के घर की दीवार में छेद कर उसकी फसल चुरा ले गए. वहीं पीड़ित किसान ने पुलिस में मामला दर्ज किया है.

hole used for theft
दीवार में छेद कर की चोरी
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 12:31 AM IST

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र के उचेड गांव में रात के समय चोरों ने दीवार में बड़ा छेद कर चोरी कर ली. चोरों ने किसान के घर से लहसुन व अश्वगन्धा की चोरी की और वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में जाकर मामला दर्ज कराया है.

बीती रात किसान भगत राम सुथार करीब 10 बजे के बाद पूरा खाना खाने के बाद आगे वाले कमरे में सो गया था. वहीं घर के पीछे वाले कमरे में माल रखा हुआ था. सुबह जब 6 बजे उठकर किसान ने देखा तो कमरे में 15 कट्टे लहसुन की और 5 बोरे अश्वगंधा के नहीं दिखी. जिसके बाद उसने मकान के पीछे जाकर देखा तो दीवाल में बड़ा छेद कर रखा था. और लहसुन बिखरी हुई पड़ी थी. फरियादी ने बताया कि रात में उसकी और उसके भाई कमलेश सुथार की फसल चोरी हुई है.

घटना के तुरंत बाद फरियादी ने थाने पर जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. अभी फिलहाल में लहसुन और अश्वगंधा के भाव आसमान को छू रहे है. इसलिए चोरों की नजर उन पर पड़ी हुई है. लॉक डाउन के दौरान इतनी सख्ती के बाद भी चोर गिरोह सक्रिय है.

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र के उचेड गांव में रात के समय चोरों ने दीवार में बड़ा छेद कर चोरी कर ली. चोरों ने किसान के घर से लहसुन व अश्वगन्धा की चोरी की और वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में जाकर मामला दर्ज कराया है.

बीती रात किसान भगत राम सुथार करीब 10 बजे के बाद पूरा खाना खाने के बाद आगे वाले कमरे में सो गया था. वहीं घर के पीछे वाले कमरे में माल रखा हुआ था. सुबह जब 6 बजे उठकर किसान ने देखा तो कमरे में 15 कट्टे लहसुन की और 5 बोरे अश्वगंधा के नहीं दिखी. जिसके बाद उसने मकान के पीछे जाकर देखा तो दीवाल में बड़ा छेद कर रखा था. और लहसुन बिखरी हुई पड़ी थी. फरियादी ने बताया कि रात में उसकी और उसके भाई कमलेश सुथार की फसल चोरी हुई है.

घटना के तुरंत बाद फरियादी ने थाने पर जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. अभी फिलहाल में लहसुन और अश्वगंधा के भाव आसमान को छू रहे है. इसलिए चोरों की नजर उन पर पड़ी हुई है. लॉक डाउन के दौरान इतनी सख्ती के बाद भी चोर गिरोह सक्रिय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.