नीमच। लॉकडाउन के तहत तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट को जिला कलेक्टर के आदेश पर प्रतिबंधित किया गया है. लेकिन जिले में अब भी कई लोग चोरी छिपे इसे बेचने में लगे हुए हैं. जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क हैं और जानकारी मिलने पर कार्रवाई कर रहे हैं. मनासा तहसील के रामपुरा नगर में एक किराना व्यापारी सामग्री की आड़ में तम्बाकू बीड़ी सिगरेट बेचने के काम करते हुए पकड़ाया गया है.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई करते हुए किराना व्यापारी के पास से बड़ी मात्रा में बीड़ी सिगरेट सहित गुटखे पकड़े हैं, जिसे लेकर अधिकारियों ने दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहले तो फटकार लगाई. उसके बाद दुकान नें रखा सारा माल जब्त कर लिया. लॉकडाउन में दुकानदार काफी महंगी कीमत में बीड़ी सिगरेट और पाउच चोरी छिपे बेच रहे हैं.