नीमच। रामपुरा में स्थित महावीर दूध डेयरी पर खाद्य प्रशासन टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. दूध डेयरी से बड़ी मात्रा में पाम ऑयल, डिटर्जेंट और केमिकल से सिंथेटिक दूध बनाया जा रहा था. एसडीएम अरविन्द माहोर, मुख्य खाद्य निरीक्षक संजीव मिश्रा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
मुख्य खाद्य निरीक्षक संजीव मिश्रा ने बताया कि डेयरी में बड़े पैमाने पर सिंथेटिक दूध बनाया जा रहा था. यह फैक्ट्री पांच हज़ार लीटर दूध इकट्ठा करती है और सप्लाय करीब पंद्रह हज़ार लीटर करती है, ऐसे में इतनी सप्लाई कैसे की जा रही थी, इसे लेकर कई बार शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई की गई. पुलिस और खाद्य विभाग की पूरी टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मात्रा में सिंथेटिक दूध और अन्य केमिकल जब्त कर ली है.