नीमच। लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन और खाद्य विभाग को घर पर नमकीन, समोसे और मिठाइयां बनाने की शिकायत मिली थी. सूचना मिलते ही खाद्य विभाग और प्रशासन ने मिलकर तीन होटल संचालकों और एक किराना दुकान पर कार्रवाई की. लेकिन जांच के दौरान अधिकारियों को कुछ नहीं मिला. प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि वे लॉकडाउन के दौरान घर या दुकान में कोई सामान बनाते हैं तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.
वहीं बाजार में बाइक से दो लोगों के आने पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई और उन्हें समझाकर वापस घर भेज दिया. वहीं झंवर किराना दुकान पर जिला सहायक खाद्य अधिकारी राजु सोलंकी ने अमले के साथ पहुंचकर दुकान का जायजा लिया. दुकान काउंटर पर रेट लिस्ट तो चस्पा थी, लेकिन लाइसेंस नही लगा होने से अधिकारी ने दुकानदार को फटकार लगाई, जिसके बाद लाइसेंस चस्पा किया गया.