नीमच। नीमच जिले के कुकड़ेश्वर में कोरोना का पहला मरीज मिला है. जिसकी सूचना मिलते ही कुकड़ेश्वर तहसीलदार अर्पित मेहता, टीआई के. सी. चौहान, पटवारी रघुनंदन राजुरा और नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची और संक्रमित मरीज के घर के आसपास के पूरे इलाका सील कर दिया है.
बता दे कि संदिग्ध होने पर मरीज को पहले ही मनासा के द्वारिका पुरी में क्वारेंटाइन किया गया था, और सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज के परिवार के सदस्यों को भी जांच के लिए नीमच के जिला अस्पताल लाया गया है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा है. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 36,564 हो गई है, और मौत का आंकड़ा बढ़कर 946 हो गया है. अब तक प्रदेश में 26,902 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,716 मरीज एक्टिव हैं.