ETV Bharat / state

1000 आवेदन पर भी नहीं जागा प्रशासन, तब खुदकुशी के लिए पानी में उतरा किसान - कमलनाथ सरकार

किसानों का दुखः हरने का दावा करने वाली मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार किसानों को लेकर कितनी संवेदनशील है, इसकी बानगी देखने को मिली नीमच में, जहां पिछले आठ साल से परेशान किसान ने एक हजार से अधिक आवेदन दिया, पर सभी को प्रशासन ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया. जिसके बाद बेबसी में किसान जान देने की तैयारी कर रहा है.

पीड़ित किसान शैतान सिंह
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 1:15 PM IST

नीमच। जिस किसान की सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते आठ साल में न जाने कितनी चप्पलें घिस गयीं, उसकी तरफ आठ साल में अधिकारी एक कदम भी नहीं चल सके. इन आठ सालों में एक हजार से अधिक आवेदन देने के बावजूद एक भी आवेदन पर अमल नहीं हुआ. जिससे परेशान किसान ने जलसमाधि लेने की धमकी दे डाली और पानी में खड़े होकर जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है, उसने धमकी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह इसी पानी में डूबकर खुदकुशी कर लेगा, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.

किसान ने प्रशासन को दि आत्महत्या की धमकी


कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे किसान शैतान सिंह पिपलिया नथावत के निवासी हैं, उन्होंने मीडिया से आपबीती सुनाई कि कैसे वह आठ साल से दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, पर उसकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है. अब उसका धैर्य भी जवाब दे चुका है और अब कलेक्टर साहब उसकी फरियाद नहीं सुनते तो वह खुदकुशी कर लेगा, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.

जानकारी के मुताबिक, किसान शैतान सिंह का कुआं धंस गया है, साथ ही उनके खेत के बीच से नाला निकलता है, जिसके चलते बारिश का पानी खेत में भर जाता है और खेत तालाब बन जाता है. जिससे खेत में लगी फसलें बर्बाद हो जाती हैं. सर्दी के मौसम में शीत लहर से फसलें खराब हो जाती हैं. लिहाजा, एक भी फसल ठीक से नहीं तैयार हो पाती, किसी न किसी वजह से फसल बर्बाद हो ही जाती है. जिससे दूसरों का भी पेट भरने की जिम्मेदारी उठाने वाला किसान खुद भूखो मरने की कगार पर खड़ा है. ऐसे में उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी, सहज ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ये किसान अब तक 35 लाख रुपये का नुकसान उठा चुका है, फसल के मुआवजे के लिए पटवारी को आवेदन दिया तो सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शाया गया, जिसके बाद किसान ने जल सत्याग्रह शुरु कर दिया है.

नीमच। जिस किसान की सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते आठ साल में न जाने कितनी चप्पलें घिस गयीं, उसकी तरफ आठ साल में अधिकारी एक कदम भी नहीं चल सके. इन आठ सालों में एक हजार से अधिक आवेदन देने के बावजूद एक भी आवेदन पर अमल नहीं हुआ. जिससे परेशान किसान ने जलसमाधि लेने की धमकी दे डाली और पानी में खड़े होकर जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है, उसने धमकी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह इसी पानी में डूबकर खुदकुशी कर लेगा, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.

किसान ने प्रशासन को दि आत्महत्या की धमकी


कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे किसान शैतान सिंह पिपलिया नथावत के निवासी हैं, उन्होंने मीडिया से आपबीती सुनाई कि कैसे वह आठ साल से दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, पर उसकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है. अब उसका धैर्य भी जवाब दे चुका है और अब कलेक्टर साहब उसकी फरियाद नहीं सुनते तो वह खुदकुशी कर लेगा, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.

जानकारी के मुताबिक, किसान शैतान सिंह का कुआं धंस गया है, साथ ही उनके खेत के बीच से नाला निकलता है, जिसके चलते बारिश का पानी खेत में भर जाता है और खेत तालाब बन जाता है. जिससे खेत में लगी फसलें बर्बाद हो जाती हैं. सर्दी के मौसम में शीत लहर से फसलें खराब हो जाती हैं. लिहाजा, एक भी फसल ठीक से नहीं तैयार हो पाती, किसी न किसी वजह से फसल बर्बाद हो ही जाती है. जिससे दूसरों का भी पेट भरने की जिम्मेदारी उठाने वाला किसान खुद भूखो मरने की कगार पर खड़ा है. ऐसे में उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी, सहज ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ये किसान अब तक 35 लाख रुपये का नुकसान उठा चुका है, फसल के मुआवजे के लिए पटवारी को आवेदन दिया तो सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शाया गया, जिसके बाद किसान ने जल सत्याग्रह शुरु कर दिया है.

Intro:8 साल से दे रहा जनसुनावई में आवेदन कहा आज नही हुई सुनवाई -कर लुवा आत्महत्याBody:8 साल से दे रहा जनसुनावई में आवेदन कहा आज नही हुई सुनवाई -कर लुवा आत्महत्या

किसान ने कहा या तो मेरी समस्या का हल करो या फिर में आत्म दाह कर लु जिसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा

कलेक्टर कार्यालय में जनसुनावई में आया किसान शैतान सिंह निवासी पिपलिया नाथावत ने मीडिया के सामने अपना आपबीती बताते हुए कहा अगर कलेक्टर साहब ने मेरी आज सुनवाई नही हुई तो में आत्मदाह कर लुवा ,जानकारी के मुताबिक शैतान सिंह 1000 से भी ज्यादा आवेदन दे चुका हे फिर भी समस्या का हल नही निकाला गया । किसान का कुआ अंदर धस गया व खेत मे नाला निकलता है जिस से बरसात का आने वाला पानी उस के खेत मे भर जाता है जिस से किसान का खेत तालाब के रूप में तब्दील हो जाता है पानी से उस की सारी फसल डूब जाती है और ज्यादा ठंड में शीतलहर से फसल जल जाती है जिसके चलते खेत मे कुछ भी पैदावारी नही होती है किसान की परिवार की भूखे मरने की नोबत आ गयी है वही किसान ने बताया के अभी तक 35 लाख का नुकसान हो चुका है वही पटवारी से फसल मुआवजे को लेकर आवेदन दिया तो सिर्फ 25 प्रतिशत ही नुकसान बताया जिस के चलते किसान ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया फिर शासन ,प्रशासन के कान पर जू तक नही रेंगती



बाइट -शैतान सिंह किसान
पिपलिया नाथावतConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.