नीमच। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते इस बार गणेश चतुर्थी की धूम देखने को नहीं मिलेगी. दरअसल गणेश चतुर्थी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन तय की गई है. उसी के मद्देनजर इस बार चौराहों पर बड़े गणपति नहीं बिठाए जाएंगे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब नीमच के लोग द्वारा ईको फ्रेंडली गणेश जी की छोटी-छोटी प्रतिमा बनाकर स्थापित की गई हैं.
नीमच में आर्टिस्ट मीनाक्षी यादव ने शहर के छोटे-छोटे बच्चों को ईको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसा मानना है कि ईको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति बनाने से सभी नियमों का पालन किया जा सकेगा और घर में ही पूजा अर्चना कर अंतिम दिन गमले में ही गणेश की मूर्ति को विसर्जित कर उस में तुलसी का पौधा लगा दिया जाएगा.
कुल मिलाकर इस बार केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रदेश भर में ईको फ्रेंडली गणपति की मूर्तियां बनाकर त्योहार मनाएंगे.