नीमच। जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान ने शनिवार को ग्राम बरथून और सेमल ईस्तमुरार में गौशालाओं का निरीक्षण किया और सहायता समूह की महिलाओं से गौशाला संचालन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. जिला पंचायत सीईओ सागवान ने पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी से पशुओं की उपचार की व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की.
जिला पंचायत सीईओ ने सभी अधिकारियों की बैठक भी ली, और शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. युवाओं को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड बनवाने का आग्रह भी किया.