ETV Bharat / state

नीमच जेल ब्रेकः कैदियों ने सलाखों के बीच से निकलने के लिए की थी डाइटिंग, और भी हुए कई खुलासे - mp news

दो महीने पहले ही हुई थी नीमच जेल ब्रेक की प्लानिंग. घटना में बाहर से 6 और जेल के अंदर से 4 लोग शामिल थे. अब जेल ब्रेक को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे एसपी राकेश कुमार ने किए हैं.

राकेश कुमार, एस पी
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 1:07 PM IST

नीमच। नीमच के कनावटी जेल ब्रेक मामले में एसपी राकेश कुमार सागर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कैदियों ने फरार होने के लिए पुख्ता तैयारी कर रखी थी. उन्होंने बताया कि वारदात की प्लानिंग पिछले दो महीने से जारी थी और मौका पाते ही कैदियों ने घटना को अंजाम दिया.

नीमच जेल ब्रेक को लेकर चौंकाने वाले खुलासे

ये थी तैयारियां

⦁ दो महीने पहले ही हुई थी जेल ब्रेक की प्लानिंग, जिसमें बाहर से 6 और जेल के अंदर से 4 लोग शामिल थे.
⦁ एक कैदी दुबे लाल धुर्वे महज 19 साल का है.
⦁ दुबेलाल का वेट ज्यादा था, जिसके चलते वह सलाखों से नहीं निकल सकता था. फरार होने के लिए उसने डायटिंग कर अपना वजन किया था कम.
⦁ चारों कैदियों का पहले से ही कमिटमेंट हो गया था.
⦁ घटना के बाद जो प्रहरी पहले जेल की पहरेदारी कर रहे थे, अब वे उसी में कैद होंगे.
⦁ फरार आरोपियो की लोकेशन राजस्थान, चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ पुलिस जांच में जुटी.
⦁ मामले में कुल 14 लोग आरोपी, जिनमें केवल दो आरोपियों को छोड़कर सभी 20-25 वर्ष के युवा.
⦁ नीमच जेल में बड़े आपराधिक मामलों में दोषी और आरोपी कैदी रहते हैं.

नीमच। नीमच के कनावटी जेल ब्रेक मामले में एसपी राकेश कुमार सागर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कैदियों ने फरार होने के लिए पुख्ता तैयारी कर रखी थी. उन्होंने बताया कि वारदात की प्लानिंग पिछले दो महीने से जारी थी और मौका पाते ही कैदियों ने घटना को अंजाम दिया.

नीमच जेल ब्रेक को लेकर चौंकाने वाले खुलासे

ये थी तैयारियां

⦁ दो महीने पहले ही हुई थी जेल ब्रेक की प्लानिंग, जिसमें बाहर से 6 और जेल के अंदर से 4 लोग शामिल थे.
⦁ एक कैदी दुबे लाल धुर्वे महज 19 साल का है.
⦁ दुबेलाल का वेट ज्यादा था, जिसके चलते वह सलाखों से नहीं निकल सकता था. फरार होने के लिए उसने डायटिंग कर अपना वजन किया था कम.
⦁ चारों कैदियों का पहले से ही कमिटमेंट हो गया था.
⦁ घटना के बाद जो प्रहरी पहले जेल की पहरेदारी कर रहे थे, अब वे उसी में कैद होंगे.
⦁ फरार आरोपियो की लोकेशन राजस्थान, चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ पुलिस जांच में जुटी.
⦁ मामले में कुल 14 लोग आरोपी, जिनमें केवल दो आरोपियों को छोड़कर सभी 20-25 वर्ष के युवा.
⦁ नीमच जेल में बड़े आपराधिक मामलों में दोषी और आरोपी कैदी रहते हैं.

Intro: नीमच -कनावटी जेल ब्रेक मामले में एसपी राकेश कुमार सगर ने प्रेसवार्ता में किए कई चौकानें वाले खुलासेBody:ANCHOR : मध्यप्रदेश के नीमच में जेल ब्रेक मामले में एसपी राकेश कुमार सगर ने प्रेसवार्ता में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि भागने की प्लैनिंग करीब 2 माह पूर्व ही हो गई थी घटना करीब 2 से 3:00 बजे के करीब अंजाम दिया घटना में बाहर से अच्छे और अंदर से 4 लोग शामिल थे। सबसे हैरान करने वाली बात एक कैदी दुबे लाल धुर्वे ठीक है जो महज 19 साल का है!

आप को यह जानकार हैरानी होगी कनावटी जेल से भागने से पहले दुबे लाल धुर्वे ने ने जेल में डायटिंग कर अपना वजन कम किया है! सूत्रों की अनुसार करीब दो माह पहले जेल से भागे चारो कैदियों का आपस में कमिटमेंट हो गया था दरअसल कैदी दुबेलाल का वेट ज्यादा था ऐसे में वो सलाखों के बिच से नहीं निकल सकता था इस बात को लेकर चारो कैदियों में कमिटमेंट भी हुआ था और दुबेलाल का वजन कम होने तक जेल से भागने का इंतज़ार किया! सूत्रों के अनुसार दुबेलाल ने करीब 2 माह तक जेल में डायटिंग भी की! अब तक नीमच पुलिस ने इस मामले में जेल प्रहरी विजेंद्र धाकड़ ओर ईश्वरचंद्र ओर मुख्य मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है । जो प्रहरी कुछ दिन जी जेल में पहरे दरी कर रहे थें अब वे उसी में कैद होंगे। वहीं फरार आरोपियों की लोकेशन राजस्थान मैं बताई जा रही हूं नीमच पुलिस लगातार चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दोनों पड़ोसी जिले की पुलिस के संपर्क में हैं इस मामले में कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है एक और हैरान करने वाली बात यह है इसमें दो आरोपियों को छोड़कर बाकी सभी 20 से 25 वर्ष के युवा हैं साथ ही आप को खास बात यह बता दे की नीमच की यह कनावटी जेल कोई सामान्य जेल नहीं है यहाँ पर मादक प्रदार्थ व् हत्या, बलात्कार जैसे बड़े अपराधी रहते हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.